एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक- डॉ बी. आर. आम्बेडकर’ में 14 अप्रैल से देखिये ‘आम्बेडकर जयंती स्पेशल’ एपिसोड

हमारे देश में हर साल 14 अप्रैल को डॉ बी. आर. आम्बेडकर का जन्मदिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाता है। डॉ आम्बेडकर को श्रद्धापूर्वक बाबासाहेब भी कहा जाता है। डॉ बी. आर. आम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाने के लिए, एण्डटीवी का शो ‘एक महानायक- डॉ बी. आर. आम्बेडकर‘ दर्शकों को 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कुछ रोमांचक दिखाने की पूरी तरह से तैयार है।

इस शो की कहानी में रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे), रमाबाई (नारायणी वरणे) और अपनी चॉल के लोगों के साथ भीमराव (अथर्व) के लिये सरप्राइज बर्थडे पार्टी मनाने की योजना बनाएंगे। उनके जन्मदिन की सुबह सभी भीमराव को आशीर्वाद और एक गुलदस्ता देते हैं। सब-कुछ एक आम दिन की तरह लगता है, लेकिन जब भीमराव देखते हैं कि रमाबाई एक चिट्ठी लिख रही हैं, तब वह उत्सुक हो जाते हैं। रमाबाई उनसे कहती हैं कि वह उस चिट्ठी को तभी देख सकते हैं, जब उन्हें बीच पर लेकर जाएंगे। चॉल में वापस आने पर भीमराव बड़ी ही खूबसूरती से सजाई गई चॉल को देखकर दंग रह जाते हैं। वर्षों बाद अपने बड़े भाई बाला की मौजूदगी भी उन्हें चकित करती है- बाला ढोल बजाते हैं, उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाते हैं और बचपन की यादों को ताजा कर देते हैं।

भीमराव की खुशी बढ़ाने के लिये बाला के अलावा, सेठजी , पंडितजी, मंगेश, धु्रव और सतारा से उनके शिाक्षक आम्बेडकर गुरूजी भी उनकी बहनों गंगा, मंजुला और राखी बहन माधवी भी आते हैं। सतारा के अपने बचपन को याद करते हुए भीम बहुत भावुक हो जाते हैं, अपनी आई भीमाबाई (नेहा जोशी) और उनके साथ अपने गहरे रिश्ते को याद करते हैं। दर्शकों को भीमराव को समर्पित एक सॉन्ग सीक्वेंस भी देखने का मौका मिलेगा।

इस खास एपिसोड के बारे में भीमराव (अथर्व) ने कहा, ‘‘यह वाकई एक बहुत खास पल है। हम शो में आम्बेडकर जयंती मनाएंगे और इसमें शो के अतीत और वर्तमान के सभी कलाकार शामिल होंगे। यह खास एपिसोड दिल को छूने वाला है और इसमें कई खूबसूरत पल हैं, खासकर भीमराव और भीमाबाई के बीच के पल। एक तरह से, सारे कलाकार एकजुट होंगे। बाबासाहेब भारतीय इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक हैं। चाहे समानता और महिला सशक्तिकरण के लिये लड़ना हो या शिक्षा में सुधार के लिये काम करना- उन्होंने हर भारतीय के जीवन को प्रभावित किया है। यह एपिसोड बाबासाहेब के जन्मदिवस पर हमारी ओर से उनके लिए विशेष श्रद्धांजलि है।’’

रमाबाई (नारायणी वरणे) ने कहा, ‘‘इस खास शूट के लिये मैं सारे कलाकारों से मिलकर बहुत खुश थी। भीमराव का अपने बचपन के दिनों का याद करने और खासकर अपनी आई के साथ उनके पलों वाला पूरा सीक्वेंस बहुत सुंदर और दिल को छूने वाला है। भीमराव का बाला से मिलना भी भावुक कर देने वाला है। डॉ आम्बेडकर की जयंती पर हमारे पास उन्हें समर्पित एक खास गाना भी है। तो इस एपिसोड को देखने से नहीं चूकें, बल्कि इसे जरूर देखें।’’

रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे) ने कहा, ‘‘बाबासाहेब आम्बेडकर के जन्मदिवस पर हर साल 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती मनाई जाती है। चूंकि हमारे शो में बाबासाहेब की जीवन गाथा दिखाई गई है, इसलिये हम उनके जन्मदिवस के लिये एक खास एपिसोड बनाने से ज्यादा भव्यता से उनका जन्मदिन नहीं मना सकते थे। सारे कलाकारों को फिर से एकजुट होते देखना बेहतरीन था। हर कोई रोमांचित था और हर काम बखूबी हुआ। बाबासाहेब के सम्मान में एक खास गाना तैयार किया गया है और हमें विश्वास है कि दर्शक इसका उतना ही आनंद उठाएंगे, जितना मजा हमें इसकी शूटिंग करने में आया है।’’ भीमाबाई (नेहा जोशी) ने कहा, ‘‘आभार व्यक्त करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं। आम्बेडकर जयंती पर एक खास एपिसोड के लिये सभी के साथ शूटिंग के लिये लौटना बेहतरीन था। भीमाबाई निश्चित तौर पर मेरे कॅरियर की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है। दर्शकों और प्रशंसकों ने इसे काफी पसंद किया है। सेट पर लौटने से मुझे पुराने दिनों की याद आई और मैं हर किसी को, खासकर आयुध को देखकर खुष और भावुक हो गई थी। मैंने अथर्व से भी बात की, जो मेरे हिसाब से युवा आम्बेडकर की भूमिका के लिये परफेक्ट है। मैं सभी को देखकर बहुत भावुक हो गई थी और यह एपिसोड हम सभी के लिये बहुत खास है। मैं सभी से इसे 14 अप्रैल को देखने का आग्रह करती हूँ। यह एपिसोड हर तरीके से खास है- यह न केवल बाबासाहेब के सम्मान में है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है, बल्कि शो के सभी प्रमुख किरदारों को एक एपिसोड में साथ लेकर आता है।’’युवा भीमराव (आयुध भानुशाली) ने कहा, ‘‘जब मैं इस सीक्वेंस की शूटिंग के लिये सेट पर पहुँचा, तब हर कोई दौड़कर मुझसे मिलने आया। सभी को एक साथ देखकर मैं बहुत खुश था और मैंने पुरानी यादों को जिया। इस खास एपिसोड को देखिये और उस गाने का भी लुत्फ उठाइए जिसे खासतौर से आम्बेडकर जयंती के लिये डॉ आम्बेडकर की प्रशंसा में बनाया गया है। जय भीम!’’

getinf.dreamhosters.com

Related posts