बबीता और जेठालाल में हुआ जोरदार झगड़ा,

@shahzadahmed

बबीता ने फेंक दिया जेठालाल ने दिया हुआ फूलों का गुलदस्ता

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि जेठालाल और बबीता में बहुत जोरों का झगड़ा हुआ है

बबीता और अय्यर को इमरजेंसी में कुछ टेबलेट्स चाहिए थी। जेठालाल जरूर मदद करेंगे यह सोच कर बबीता जेठालाल को कुछ टैबलेट्स लाने की विनंती करती है।लेकिन जेठालाल कुछ वजह से वह टेबलेट्स वक्त पर बबीता तक पहुंचा नहीं पाए।  यह समझते ही बबीता को जेठा जी पर बहुत गुस्सा आया। गुस्से से लाल बबीता ने जेठालाल को घर से निकाल दिया। बबीता के लिए वह टेबलेट्स वक्त पर मिलना बहुत ही जरूरी था।

बबीता और अय्यर ने जेठालाल को गुस्से में उल्टा सीधा भी सुना दिया। इतना ही नहीं जेठालाल ने सॉरी कहने के लिए जो फूलों का गुलदस्ता बबीता जी को दिया था वह भी बबीता जी ने अपने घर से बाहर फेंक दिया।

क्या जेठालाल और बबीता के बीच का यह गुस्सा ठंडा होगा?
क्या बबीता और अय्यर जेठालाल को माफ कर पाएंगे?
क्या जेठालाल टेबलेट्स दे पाएंगे?
जानने के लिए देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर

Getmovieinfo.com

#sabtv #tvshow #taarakmehtakaooltahchashmah
#entertainment

Related posts