लाईट्स! कैमरा! एक्शन! सिनेमा हॉल्स फिर से खुल जाने के साथ रुपहले पर्दे की वापसी की खुशी मनाते हुए, कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबीएल) और भारत में मल्टीप्लेक्स की सबसे बड़ी श्रृंखला, पीवीआर सिनेमाज़ ने आज कोटक पीवीआर मूवी डेबिट कार्ड का लॉन्च करने की घोषणा की। यह भारत का पहला को-ब्रांडेड मूवी डेबिट कार्ड है। इससे उनके अत्यधिक सफल दो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स द्वारा निर्मित उनकी दीर्घकालिक ‘दोस्ती’ और ज्यादा मजबूत होगी और भारत में मूवीप्रेमियों को ‘पैसा वसूल’ अनुभव प्राप्त होगा। पहुंच का विस्तार बड़ी संख्या में दर्शकों तक…
Read More