हिमानी शिवपुरी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के सेट पर करती हैं स्ट्रे डाॅग्स की पूरी देखभाल

हिमानी शिवपुरी भारतीय एन्टरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित और मशहूर अभिनेत्री हैं। वह फिलहाल एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। हालांकि,   कई लोगों को पता नहीं है कि उन्हें पशु-पक्षियों से बहुत ज्यादा प्यार है। ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के सेट पर मौजूद अपने इन फरी पेट्स (पपीज़) को खाना खिलाने के लिये वह किसी भी हद तक जाती हैं। वह अपने इन्हीं दोस्तों के साथ जिन्दगी गुजारती हैं, उन्हें प्यार देती हैं और उनके लिये पूरी संवेदना रखती हैं। उनका रुख जानवरों के लिये हमेशा से सकारात्मक रहा है।

स्ट्रे डाॅग्स को गोद लेने के बारे में बताते हुए, हिमानी शिवपुरी, ऊर्फ कटोरी अम्मा ने कहा, ‘‘मैं बचपन से ही जानवरों से बड़ा प्यार करती हूँ। पंछी, खरगोश, बिल्ली और कुत्ते, मैं इन सभी के लिये माँ जैसी रही हूँ। घर पर ऐसे पालतू दोस्तों की आवाज सुनकर और उसे दुलारने से ही हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। लेकिन स्ट्रे डाॅग्स भी प्योरब्रीड डाॅग्स जितने ही प्यार करने वाले और वफादार होते हैं और उन्हें वैसा ही प्यार मिलना चाहिये। हर कोई अच्छी नस्ल के पेट्स चाहता है, लेकिन इन स्ट्रे डाॅग्स को घर देना भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें खाना, सुरक्षा और आश्रय चाहिये। मेरा बेटा भी मेरे जैसा है। मेरा बेटा कात्यायन भी कुत्तों से बहुत प्यार करता है। जब वह छोटा था, तब हमारे पास एक कुत्ता था, जिसका नाम राजा था। वह एशियन ब्रीड का था और दुर्भाग्य से कुछ ऐसी स्थिति बनी कि वह मर गया और हम उसे बचा नहीं सके। मुझे अपने बेटे से राजा के मरने की खबर छुपानी पड़ी और मैंने कहा कि वह भाग गया, क्योंकि राजा ही उसका सबसे अच्छा दोस्त था। उसे राजा से गहरा लगाव था। मैं जहाँ भी जाती हूँ, कुत्तों को अपना दोस्त बना लेती हूँ। इसी तरह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर मैंने सारे स्ट्रे डाॅग्स को गोद ले लिया और एक माँ की तरह उनकी देखभाल की। छह साल हो चुके हैं और वह कुत्ते मुझसे बहुत लगाव रखते हैं। मैं उन्हें खाना, पानी, घर और बुनियादी इलाज देती हूँ। मैंने उनका नाम भी रखा है- ‘जेनी’, ‘टाइगर’ और ‘स्काॅटी’। जब भी मैं सेट पर नहीं होती हूँ या किसी दिन छुट्टी होती है, तब टीम से उन्हें खाना देने के लिये कहती हूँ और उनकी जानकारी लेती हूँ। अपनी बिल्डिंग में भी मैं नियमित रूप से दो कुत्तों को खाना देती हूँ। वे मेरे वीकली स्पेशल मेन्यू का मजा लेते हैं, जिसमें ओट्स, स्वीट पोटेटोज, एग्ज, चावल और तरह-तरह के मीट होते हैं (हंसती हैं)।’’

हिमानी शिवपुरी ने अपने पेट डाॅग के बारे में बात करते हुये कहा, ‘‘घर पर हमारे पास खूबसूरत इंडी लैब्राडोर है, जिसका नाम आर्या है। वह हमारे घर की स्टार है। मुझे याद है जब कात्यायन छोटा था और राजा चला गया, तब उसने एक डाॅग लाने की जिद की, लेकिन मैंने हमेशा मना किया। फिर मेरी माँ ने उसकी इच्छा पूरी करने का फैसला लिया और उसे एक डाॅग दिलाने की सलाह दी। उस वक्त मेरा बेटा आर्या को घर लाया। आर्या स्वाभाविक रूप से बड़ी चंचल है और हमारे घर को खुशियों और हंसी से भर देती है। उसकी हरकतों और चंचल व्यवहार से हमारा मनोरंजन होता है और मूड लाइट हो जाता है। पशु प्रेमी होने के नाते मैं सलाह दूंगी कि अगर आप अपनी जिन्दगी में ऐसा पालतू दोस्त चाहते हैं, तो कृपया स्थानीय पेट शेल्टर्स और बचाव संगठनों के पास जाएं या स्थानीय कम्युनिटी में देखें कि किसी स्ट्रे डाॅग को एक प्यारा-सा घर तो नहीं चाहिये। एक स्ट्रे डाॅग आपकी जिन्दगी में जो खुशी और संतोष ला सकता है, उसे देखकर आपको आश्चर्य होगा।’’

Getmovieinfo.com

Related posts