@shahzadahmed
हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही ऐलान किया था कि वह बॉलिवुड के एक बड़े_स्टार का पर्दाफाश करने वाले हैं और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा था कि सबसे पहले देश के गद्दारों को साफ करना है। हिंदुस्तानी भाऊ के पोस्ट ने फैन्स को हैरान कर दिया था और सभी सोचने लगे थे कि आखिर वह किसका पर्दाफाश करने वाले हैं।भाऊ जिसे एक्सपोज करने वाले थे और जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है, वह हैं एकता_कपूर और उनकी मां शोभा_कपूर। भाऊ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर भारतीय_जवानों की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब_सीरीज ‘XXX’ के बारे में बताते हुए कहा कि इस सीरीज में एकता कपूर ने इंडियन आर्मी के जवानों के बारे में गलत चीजें दिखाई हैं। भाऊ ने कहा कि सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक सेना का जवाब बॉर्डर पर देश सेवा के लिए चला जाता है तो उसकी बीवी बॉयफ्रेंड को घर बुलाती है और पति की आर्मी यूनिफॉर्म पहनाकर सेक्स करती है। इंटिमेट सीन के दौरान महिला आर्मी_यूनिफॉर्म को फाड़ती है और उसका मजाक उड़ाती है।हिंदुस्तानी_भाऊ का कहना है कि इस तरह की चीजें दिखाकर हिंदुस्तानी फौज और उनके बलिदान को शर्मसार किया जा रहा है और इसलिए उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Tags #hindustanibhau #ektakapoor #fir #bollywood