हर किरदार ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है “एक्टर आकाश चौधरी”

आकाश चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में पीआर एग्जीक्यूटिव के तौर पर की थी

करीब दो साल तक पीआर में काम करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा

Que – आकाश आपका एक्टर बनने तक का सफर कहा से शुरू किया ?

Ans – एक्टर आकाश चौधरी ने कहा कि रूबरू मिस्टर इंडिया 2016 की प्रतियोगिता जीतने के साथ,अपनी मॉडलिंग की यात्रा शुरू की मैने। समय के साथ कई व्यावसायिक और डिजिटल मॉडलिंग प्रोजेक्ट हासिल कर उनपर कार्य किया। 2017 में, मुंबई गया और एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 का हिस्सा बना यहां से मेरा नाम लोगों में जाना पहचाना गया और एक पहचान मिली

Que – अपने किस किस प्रोजेक्ट में काम किया है ?

Ans – आकाश ने बताया कि मैने 2017 वर्ष में तीन अलग अलग एमटीवी शो में सेलिब्रिटी की भूमिका निभाई। में प्रसिद्ध मॉडल और एक जाने माने पेजेंट का कोच रहा हूं। में पिछले चार साल से मिस्टर इंडिया की जूरी टीम में और कोचिंग पैनल में शामिल रहा हूं।इतना ही नहीं मैने ने देश के साथ साथ विदेशों में 70 से अधिक पेजेंट जज किए है और वह कुछ जाने माने प्रतिष्ठित फैशन शो के लिए शो भी डायरेक्टर रहा हूं।

Que – आकाश आपका 2018 में  पहला म्यूजिक वीडियो आया था उसके बारे में आप क्या कहेंगे ?

Ans – आकाश कहते है की  2018 में मेरा  पहला म्यूजिक वीडियो ज़ी के साथ किया था जिसका नाम “पास आने दे” था। इस वीडियो ने 25 मिलियन व्यू से अधिक पार कर एक रिकॉर्ड बनाया है। में बहुत उत्साहित हुआ की लोगों का  इतना प्यार मिला।आगे बढ़ने की प्रेणा भी मिली। इस सफलता के साथ ही ज़ी ने मुझ को चार और वीडियो के लिए साइन किया, जिसमें से “तेरे साथ” और “जुदा हुए” रिलीज़ हुए हैं। वर्ष 2018 में, मुझको  मिस्टर इको इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया।

Que – आकाश आप कोई नए प्रोजेक्ट के बारे में बताए ?

Ans – एक फिल्म जिसमे एक्ट्रेस मलाइका शेरावत और आँचल मुंजाल के साथ काम करने का मौका मिला,मेरा इस फिल्म का सफर बहुत अच्छा रहा काफी चीजें सीखने को मिली,जोकि इस साल रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आकाश,आगे कहते है वर्ष 2022 में ज़ी टीवी के सीरियल भाग्यलक्ष्मी का भी में हिस्सा रह चुका हूं।इसके अलावा मैने अपने करियर में Myntra, Amazon, SuperDry जैसे ब्रांडों के साथ काम किया है।

Que – हमें बताएं कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आपका सफर कैसा रहा

Ans – यह सफर काफी उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा है लेकिन मैं कहूंगा कि कभी ऐसा मौका नहीं आया जब मुझे लगा कि मैं काम छोड़ दूं और हर काम ने मुझे प्रेणा दी है।इसके लिए उन लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वह बनने में मदद की है जो आज मैं हूं

Que – कोई अन्य प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं ?

Ans – कई प्रोजेक्ट है जिनकी मैं शूटिंग कर रहा हूं और इनके रिलीज होने का इंतजार है। मेरे लिए इससे ज्यादा उत्साह की बात कुछ और नहीं हो सकती जब आप उन्हें देखेंगे

getinf.dreamhosters.com

Related posts