एण्डटीवी की घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की दबंग दुल्हनिया, नई राजेश सिंह, ऊर्फ रज्जो की भूमिका में गीतांजलि मिश्रा के आने से बड़े ही रोमांच और अपेक्षा की उम्मीद की जा रही है। उनकी शूटिंग शुरू होते ही शो के कलाकारों और क्रू ने दिल से उनका स्वागत किया है, अपना उत्साह दिखाते हुए शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर केक काटने की एक खुशनुमा रस्म हुई, जिससे कुछ प्यारी यादें मिलीं। गीतांजलि के डेब्यू को इतने प्यार से लिये जाने और उस पर चर्चा को देखते हुए लग रहा है कि जब वह 7 अगस्त को नई राजेश की भूमिका में दिखेंगी, तब दर्शक झूम उठेंगे।
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश की भूमिका के सुखद स्वागत और अपेक्षाओं पर गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘राधा राधे बोल लाये हैं! मैं बहुत आभार महसूस कर रही हूँ, क्योंकि यह बेहतरीन सफर शुरू हो रहा है। शुरूआत में मुझे चिंता थी कि इस शो में मेरी मौजूदगी पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन उनके असीम प्यार और समर्थन ने मुझे एक नया आत्मविश्वास दिया है। जिस प्यार और लगाव से मेरी टीम ने मुझे अपनाया है, वह मेरे दिल की गहराइयों में उतर गया है। अपने आस-पास के लोगों की आँखों में रोमांच और अपेक्षा को देखकर, जोकि मुझे नई राजेश के रूप में देखने के लिये उत्सुक हैं, मुझे बड़ा ही खूबसूरत एहसास हो रहा है। यह मौका मेरे लिये सम्मानजनक होने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण पल भी है। मेरी भावनाओं और आभार की गहराई बताने के लिये शब्द काफी नहीं हैं। यह भूमिका जिन्दगी में एक बार मिलने वाले मौके जैसी लग रही है और इसे पाने की मुझे बेहद खुशी है। मैं इस किरदार को निभाने के लिये पूरे दिल से समर्पित रहने और अपने जुनून तथा प्रतिबद्धता को लगाने का वादा करती हूँ। मुझे दर्शकों के समर्थन और लगाव का उत्सुकता से इंतजार है, क्योंकि मैं नई राजेश के रूप में अपनाये जाने और उसकी लोकप्रियता को नई ऊँचाइयो पर पहुँचाने की कोशिश में हूँ। आपके प्रोत्साहन से मैं सभी का मनोरंजन करने और खुशियाँ देने के लिये संकल्पित हूँ। साथ मिलकर हम इस यात्रा को यादगार बना सकते हैं।’’
शो में अपनी एंट्री और लुक के बारे में गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘राजेश के रूप में मेरी एंट्री के साथ दर्शक एक मनोरंजक किस्से को देखेंगे। कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) नाराज हो जाती हैं, क्योंकि उनके पति खोदी लाल (शरद व्यास) सालगिरह भूल जाते हैं और अपनी दोस्त जमीला के साथ रात बिताते हैं। इधर परिवार उन्हें एक सरप्राइज पार्टी देना चाहता है, लेकिन कटोरी अम्मा गुस्से में आकर तलाक की घोषणा कर देती हैं। वह राजेश (गीतांजलि मिश्रा) को जज बनाती हैं और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को तलाक का वकील। इस बीच, हप्पू बेनी के खिलाफ केस लड़ता है और खोदी लाल का समर्थन करता है।’’ अपने रूप-रंग के बारे में बताते हुए, उन्होंने आगे कहा, ‘‘राजेश के लुक ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है, खासकर उसके दबंग रूख के साथ उन खूबसूरत साड़ियों का संगम। साधारण, लेकिन चटकदार साड़ियों और हल्के मेकअप का वह मिलन यकीनन बढ़िया है! क्रियेटिव टीम ने किरदार के असली और मशहूर लुक को बनाये रखा है और उसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हर एक्टर किसी भी भूमिका को अपने अलग अंदाज में तो निभाता ही है, उसे अनोखा बनाता है और चित्रण को बेहतर करता है। ऐसे मशहूर किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वह अपने तकिया कलामों और अलग दिखावट के चलते बहुत प्यार पा चुकी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक पूरे दिल से अपनी नई राजेश को अपनाएंगे और पहले वाली की तरह उसे प्यार और समर्थन देंगे। मेरा लक्ष्य है उनके द्वारा स्वीकारा जाना और प्यार पाने वाले इस किरदार के साथ न्याय करते हुए इसे अपना बना लेना।’’
गीतांजलि मिश्रा को अपनी चहेती रज्जो की भूमिका निभाते हुए देखना न भूलें, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में 7 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार
रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!