हनी-बनी की उपस्थिति दिल्ली किड्स फैशन वीक को एक नए स्तर पर ले गई

 

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 

यह वीकेंड बेहद फैशनेबल बन गया था क्‍योंकि 200 से भी ज्‍यादा बच्‍चों ने ‘दिल्‍ली किड्स फैशन वीक’ में अनुभवी मॉडल्‍स की तरह रैम्‍प पर वॉक किया। अपने आत्‍मविश्‍वास से इन बच्‍चों ने दर्शकों को हैरान कर दिया और उन्‍होंने साबित कर दिया कि वह किसी से भी कम नहीं। रैम्‍प पर थोड़ी मौज-मस्‍ती शामिल करने के लिये सोनी ने ‘दिल्‍ली किड्स फैशन वीक’ के साथ हाथ मिलाया। इस चैनल के मशहूर टून्‍स हनी-बनी ने रैम्‍प पर अपना डेब्‍यू करने के साथ ही बच्‍चों का ध्‍यान भी अपनी तरफ खींचा।  इस ‘फैशन वीक’ का आयोजन छतरपुर के ‘ओशन पर्ल रिट्रीट में किया गया था। ‘दिल्‍ली किड्स फैशन वीक’ में बच्‍चों के लिये खासतौर से डिजाइन किये गये फैशनेबल कपड़ों में वो रैम्‍प की रौनक बढ़ाते नज़र आये। उनके कपड़ों पर सोनी YAY! ने टून डूडल्‍स प्रिंट करवाया था। सभी प्रतियोगियों ने अपने आत्‍मविश्‍वास और आकर्षण से लोगों का ध्‍यान खींचते हुए स्‍टेज पर अपनी धाक जमा दी। बच्‍चों के लिये वह बड़ा ही मजेदार पल था क्‍योंकि उनकी फेवरेट जोड़ी हनी और बनी ने उनका शानदार दिन बना दिया था। अपने कलरफुल कपड़ों के साथ, सोनी YAY! ने बच्‍चों के साथ इस शो के जरिये एक कनेक्‍शन-सा बना लिया था। साथ ही उन्‍हें नये फैशन ट्रेंड्स से रूबरू करवाया। टून फैशनिस्‍टा हनी और बनी, बच्‍चों और जूरी के साथ इतनी मस्‍ती कर रहे थे कि मनोरंजन का स्‍तर काफी ज्‍यादा बढ़ गया था। इसके अलावा, सोनी ने हर प्रतियोगी को प्रोत्‍साहन के तौर पर उपहार भी दिये, जिन्‍होंने ‘फैशन वीक’ में ड्रेसिंग की कला का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया था।

Related posts