स्मिता सेबल ने एण्डटीवी के शो ‘भीमा‘ में धनिया की यादगार भूमिका निभाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी अदाकारी ने इस भूमिका कोे प्रामाणिकता और भावनाओं की गहराई प्रदान की है। इस किरदार के साथ अपने सफर को याद करते हुए, स्मिता उसे निभाने की चुनौतियों और अनुभवों पर बात कर रही हैं।
‘भीमा’ में धनिया की भूमिका निभाने में आपको कितना मजा आ रहा है?
दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया और तारीफ सुनकर मैं वाकई बहुत खुश हूं और इससे साबित होता है कि यह मेरे कॅरियर के सबसे अच्छे निर्णयों में से एक था। मुझे धनिया और भीमा के बीच लगाव के बारे में मेसैज मिले हैं। मुझे यह भी बताया गया है कि धनिया ऐसी माँओं के लिये किस तरह से एक आदर्श बन गई है, जिन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
अपने किरदार धनिया के बारे में और बताइये!
धनिया एक केयरिंग और सपोर्टिव (फिक्र करने वाली और साथ देने वाली एक) माँ है, जो अपने परिवार की भलाई को सबसे ऊपर रखती है। वह सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपनी बेटी भीमा की शिक्षा के लिये हिमायत करती है और इससे पता चलता है कि वह अपनी बेटी को आगे बढ़ाना चाहती है। मुश्किलों के बावजूद धनिया की हिम्मत और लगन कभी टूटती नहीं है।
हमने सुना है कि असल में आपने धनिया के लिये आॅडिशन नहीं दिया था। फिर यह कैसे हुआ?
यह बड़ी दिलचस्प कहानी है। मैंने शो ‘भीमा’ के लिये आॅडिशन दिया था, लेकिन धनिया की भूमिका के लिये नहीं। एक निगेटिव रोल के लिये आॅडिशन और टेस्टिंग के बावजूद मुझे धनिया का किरदार निभाने के लिये चुना गया। यह पूरी तरह से सरप्राइज था और मैं वाकई उत्साहित हो गई। धनिया का किरदार अदा करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे खुशी है कि अपने कॅरियर में मुझे इतनी महत्वपूर्ण भूमिका मिली।
धनिया के किरदार के लिये आपने कैसे तैयारी की?
मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ, लेकिन मुझे उत्तर प्रदेश की पृष्ठीाूमि पर बन रहे शो में काम करना था। तो मैंने अपने किरदार के साथ न्याय करने और प्रामाणिक रहने के लिये स्थानीय बोली तथा उच्चारण सीखा। एक्टिंग के पिछले अनुभव से मुझे इसमें मदद मिली, लेकिन मेरी टीम और साथी कलाकारों के सहयोग से मुझे वह भाषा बेहतर समझ में आई। उन्होंने भावनाओं को व्यक्त करने के लिये मुझे सही अभिव्यक्तियों का मार्गदर्शन दिया और इस तरह मेरे द्वारा धनिया के किरदार का चित्रण ज्यादा असली हो गया।
इस शो से दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं?
‘भीमा’ एक सोशल ड्रामा है, जो 1980 के परिदृश्य में वंचित पृष्ठभूमि की एक बच्ची की जिन्दगी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में समान अधिकारों के लिये उसके संघर्ष दिखाये गये हैं और हर मुश्किल में धनिया उसका साथ देती है। दर्शक साहस और उम्मीद की एक दमदार कहानी देखेंगे, जब धनिया और भीमा समाज की तथा आर्थिक चुनौतियों का सामना करेगी। यह एक माँ और उसकी बेटी के बीच प्यार, हिम्मत तथा अटूट बंधन की कहानी है।
क्या आप हमेशा से एक्टर ही बनना चाहती थीं?
मैंने 2019 तक काॅर्पोरेट सेक्टर में काम किया, लेकिन एक्टिंग के लिये मेरा जुनून हमेशा बना रहा। मैं अपने खाली समय में वीडियो बनाती थी और सोशल मीडिया पर मोनोलाॅग परफाॅर्म करती थी। मुझे माॅडलिंग में भी रुचि थी और मैं उसी के जरिये इंडस्ट्री में आना चाहती थी। हालांकि, 2020 में आई महामारी ने मेरे कॅरियर को एक्टिंग की तरफ मोड़ दिया।
हमें अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताइये।
अभी तो मेरा ध्यान सिर्फ ‘भीमा’ पर है। हालांकि, मैं भविष्य में फिल्मों और वेब सीरीज में भी मौके ढूंढना चाहती हूँ।