RAVI TONDAK
– 1983 क्रिकेट की दुनिया में भारत के लिए एक यादगार साल रहा। भारत ने एक ऐसी टीम को हराकर वर्ल्ड कप जीता था, जिसके नाम से लोग थर थर कापते थे
– उसी पर आधारित है 83 the film, उस समय के दौर का ये इतिहासिक मुकाबला भारत ने कैसे जीता
फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण। ये दोनों के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि शादी के बाद पहली बार परदे पर साथ नजर आयेंगे।दीपिका और रणवीर इससे पहले बड़े पर्दे पर राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत में साथ नजर आ चुके है। और एक साथ स्क्रीन पर कमाल करते है। बॉलीवुड की ये जोड़ी जितनी की असल जिंदगी में है उतनी ही पर्दे पर भी बेमिसाल है।सोशल मीडिया पर टीम 83 ने आज टीम के खिलड़ियों के पोस्टर्स शेयर किए। पोस्टर्स देखकर लग रहा है, ये कपिल देव की बायोपिक नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह और उनकी पत्नी रोमी के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएगी।पोस्टर्स में आपको चेतन शर्मा, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, संदीप पाटील, यशपाल शर्मा, के श्रीकांत, सुनील गावस्कर दिखाई देंगे। 83 फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी और इसके निर्देशक है कबीर खान। दीपिका की यह निर्माता के रूप में दूसरी फिल्म होगी। हाल ही में रिलीज हुई छपाक की वह निर्माता है।
Tag #kapildev #83thefilm #deepikapadukone #kapildevbiopic #chetansharma #mohinderamarnath #ksrikanth #sunilgavaskar #kirtiazad #sandeeppatil #yashpalsharma #bollywoodupdates #movies2020 #bollywoodmovies #biopics