सोनी सब टी वी  के ‘तेनाली रामा’ में पंडित रामाकृष्‍णा विजयनगर की महारानी को क्या मार डालेगा

शहज़ाद अहमद 

सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ ने अपनी हाजिरजवाबी, होशियारी और ड्रामे के डबल डोज के साथ दर्शकों को बांध कर रखा है

दरअसल रामा और भास्‍कर (कृष्‍णा भारद्वाज) सारे फैन्‍स को खुशी देने के लिये एक साथ आये हैं

पंडित रामाकृष्‍णा के सामने एक और अनूठी चुनौती आयी है और इस बार यह चुनौती एक छोटे बच्‍चे राघवन (हार्टी सिंह) की है। इस छोटे बच्‍चे का दावा है कि उसने दुनिया में सारे विद्वानों को पराजित कर दिया है और इसलिये उसके जीवन में अब कोई लक्ष्‍य नहीं बचा है। उसने रामा के सामने चुनौती रखी है कि वह 3 बुद्धिमानी भरे जवाब देकर उसे हराकर दिखाये। रामा की जीत अंतत: उसे जीवन का एक लक्ष्‍य देती है कि वह रामा को हराने की कोशिश करे। यदि रामा, हार जाता है तो राघवन अपनी जान दे देगा और उसकी मौत का इल्‍ज़ाम रामा के सर आयेगा।रामा अपना पहला टास्‍क सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है, लेकिन उसे राघवन के गरुड़ से ऊपर उड़ने के सवाल का जवाब देने की मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ता है। यह सुनने में असंभव लगता है लेकिन रामा एक बार फिर इसका हल ढूंढ लेता है। हर कोई यह देखकर हैरान है कि वह गरुड़ से ऊपर कैसे उड़ सकता है। अब इस चुनौती को जीतने के लिये, रामा को अब आखिरी और सबसे मुश्किल पहेली का हल देना होगा। उसे महारानी (नीता शेट्टी) को दो टुकड़ों में काटना होगा, वह भी उसे मारे बिना।

इससे रामा के साथ पूरा विजयनगर साम्राज्‍य और खुद महारानी भी बहुत चिंतित हो जाती हैं। क्‍या रामा इस सवाल का जवाब ढूंढ पायेगा या फिर इससे महारानी की मौत हो जायेगी? पंडित रामाकृष्‍णा की भूमिका निभा रहे कृष्‍णा भारद्वाज ने कहा, ‘’रामा को पहेलियां सुलझाने में मजा आता है और रामा की भूमिका के साथ मुझे खुद भी बड़ा अद्भुत लगता है कि इतने उलझे हुए लेकिन आसान पहेली का जवाब हमेशा ही पता होता है। रामा के लिये भी एक इंसान को दो हिस्‍सों में बांटने की पहेली काफी चुनौतीपूर्ण है। हमारे दर्शकों के लिये यह देखना बेहद दिलचस्‍प होने वाला कि क्‍या रामा हल ढूंढ लेगा या फिर अंतत: इससे महारानी की मौत हो जायेगी। इन चुनौतीपूर्ण पहेलियों को सुलझाने के साथ, रामा अपनी सारी ताकत प्रलय तथा महारानी को साम्राज्‍य को बर्बाद करने से रोकने में भी लगा देता है।‘’

Getmovieinfo.com

Tags #tenalirama #sonysabtv #entertainment #bollywoodupdate

Related posts