सलमान खान ने “प्यार करोना” गाने से लोगो से घर पर रहने की अपील

Shahzad Ahmed 

सलमान ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह “प्यार करोना’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं

सलमान आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को घर में रहने की अपील कर रहे हैं

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यू-ट्यूब पर भी एंट्री लेने वाले हैं, जिसके बाद एक्टर अपने फैंस से यू-ट्यूब के जरिए भी मिल सकेंगे। खास बात ये है कि सलमान खान एक गाने के रिलीज के साथ यू-ट्यूब पर डेब्यू करने वाले हैं और वो गाना भी सलमान खान ने खुद गाया है। सलमान खान की आवाज में यह गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ सकता है और यू-ट्यूब पर हिट हो सकता है।बता दें कि बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर शेयर किया था,

https://www.instagram.com/p/B_JyTOKFN8p/?igshid=1bwhv9niopisv

जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही गाना ‘प्यार करोना’ लेकर आएंगे । इस गाने से वो कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने वाले हैं। इस गाने को सलमान ने ही आवाज दी है। 4 मिनट के इस गाने में सलमान रैप भी कर रहे हैं। इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है, ” इमोशनली पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना” #प्यार करोना। ऑडियो रिलीज हुआ। सलमान खान का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है। 15 मिनट पहले रिलीज हुए इस गाने को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Getmovieinfo.com

Tags #salmankhan #salmankhansong #pyarcorona #covid19

Related posts