Shahzad Ahmed
सलमान ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह “प्यार करोना’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं
सलमान आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को घर में रहने की अपील कर रहे हैं
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यू-ट्यूब पर भी एंट्री लेने वाले हैं, जिसके बाद एक्टर अपने फैंस से यू-ट्यूब के जरिए भी मिल सकेंगे। खास बात ये है कि सलमान खान एक गाने के रिलीज के साथ यू-ट्यूब पर डेब्यू करने वाले हैं और वो गाना भी सलमान खान ने खुद गाया है। सलमान खान की आवाज में यह गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ सकता है और यू-ट्यूब पर हिट हो सकता है।बता दें कि बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर शेयर किया था,
https://www.instagram.com/p/B_JyTOKFN8p/?igshid=1bwhv9niopisv
जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही गाना ‘प्यार करोना’ लेकर आएंगे । इस गाने से वो कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने वाले हैं। इस गाने को सलमान ने ही आवाज दी है। 4 मिनट के इस गाने में सलमान रैप भी कर रहे हैं। इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है, ” इमोशनली पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना” #प्यार करोना। ऑडियो रिलीज हुआ। सलमान खान का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है। 15 मिनट पहले रिलीज हुए इस गाने को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Tags #salmankhan #salmankhansong #pyarcorona #covid19