सलमान खान ने अपने फॉर्महाउस से ज़रूरतमंदों के लिए राशन भेजा

@shahzadahmed

वे खुद बैलगाड़ी, ट्रैक्टर पर सामान लादते दिखाई दे रहे हें सलमान खान

उनके साथ उनका परिवार भी लोगों के लिए राशन सामग्री को ट्रैक्टर पर चढ़ाने में मदद करते दिखाई दे रहा है

वीडियो में सलमान सामान के पैकेट भरते नज़र आ रहे हैं ।इतना ही नही सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा कर जैकलीन फ़र्नाडिज और यूलिया वेंटूर के अलावा कई और लोगों को इसमें सहयोग करने के लिए शुक्रिया कहा।उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था।पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराश‌ि 20 हजार वर्कर्स को दी थी।सलमान खान वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है।

https://www.instagram.com/tv/B_uyQapFeCQ/?igshid=ptna55qdegmm

अब सीधे तौर पर राशन भेजते हुए उन्हें देखा जा रहा है। तब उनके पैसे से काफी सामान लोगों तक पहुंचाया गया था। इससे पहले फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्‍पलॉय  ने बताया था कि सलमान खान के अलावा एक्‍टर अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी इन डेली वेज वर्करों के लिए 51-51 लाख रुपये की रकम दे चुके हैं। ऐसे में सलमान खान ने 25,000 डेली वेज वर्करों की जिम्‍मेदारी उठाते हुए उनके बैंक अकाउंट की जानकारी फिक्‍की से मांगी थी। अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने 16,000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में रकम भी पहुंचा दी गई है ।

Getmovieinfo.com

Tags #salmankhan #bollywood #covid19

Related posts