प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने कहा कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और इसको भगवान श्री राम के भक्तों ने विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाई है। और आज हमने गुड़गांव में फुल ड्रेस रिहर्सल रखा है।जिसमें रावण की ड्रेस में शाहबाज खान , और भारत की ड्रेस में कैप्टन राज माथुर ,माता सीता के ड्रेस में रिया और राम की भूमिका में राहुल बुच्चर। इस मौके पर शहबाज खान ने कहा कि अयोध्या की रामलीला मैं कई वर्षों से रावण की भूमिका निभा रहा हूं मुझे बड़ी खुशी मिलती है और में अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और मेरे भाई का धन्यवाद करता हूं। अयोध्या की रामलीला विश्व यात्रा पर निकली है एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर 46 गुड़गांव मैं 21 नवंबर को अयोध्या की रामलीला हो रही है इसके लिए मैं स्कूल के चेयरमैन पवन वत्स जी को बधाई देता हूं। इस मौके पर एचएसवी ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन पवन वत्स और वाइस प्रेसिडेंट दिनेश डागर, योगेश शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि अयोध्या की रामलील 2 से 6 बजे तक 21 नवंबर को एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर 46 गुरुग्राम में होने जा रही है।जिसमे फ्री एंट्री हो रही है और सीट “पहले आओ पहले पाओ” ।अयोध्या की रामलीला का किरदार बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार निभा रहे हैं ऐसा गुड़गांव में पहली बार हो रहा है इसमें हनुमान की भूमिका में बिंदू दारा सिंह रावण की भूमिका में शाहबाज खान राम की भूमिका में राहुल बुच्चर भरत की भूमिका में कैप्टन राज माथुर और माता सीता की भूमिका रिया अयोध्या की रामलीला में मंचन करेंगे। इस मौके पर दिनेश फुलारा अजय बजाड़, अमित कुमार कैप्टन राज माथुर,आयुष वत्स,पवन वत्स ,पीयूष वत्स मौजूद थे।अयोध्या की रामलीला का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा यहां केवल गुड़गांव एचएसवी ग्लोबल स्कूल सिर्फ वही पर आप यह रामलीला देख पाएंगे और फ्री एंट्री है कोई भी पास नहीं है और कोई भी राम भक्त इस रामलीला को देखने आ सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग अलाउड नहीं है कहीं पर भी उसका लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा।इस मौके पर अयोध्या राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी जी और चेयरमैन पवन में जी अजय बाजार और योगेश शर्मा ने कहा कि हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि यह प्रदूषण जल्द से जल्द खत्म हो।और राज्य सभा एमपी जनरल वत्स अयोध्या की रामलीला का दीप जला कर शुभारंभ करेंगे इस मौके पर पवन वत्स , योगेश शर्मा दिनेश डागर, रमेश कौशिक और बीजेपी के कई सीनियर नेता और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
getmovieinfo