लॉकडाउन तोड़ने वालों को अक्षय कुमार की ज़ोरदार फटकार

शहज़ाद अहमद 

कोरोना वायरस से जहां पूरा देश घरों में बंद है। वहीं कुछ लोग इस खतरे की घंटी को समझने में नाकामयाब हो रहे हैं

अपने घर से बाहर निकलकर अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं

इस पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार काफी गुस्से में लग रहे हैं और साथ ही लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकल रहे लोगों को फटकार लगा रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, ‘हर बार मैं आपसे दिल की बात प्यार से बोलता हूं पर आज कसम से इतनी खुंदक आ रही है ना कि गलत शब्द मुंह से निकल जाए, तो माफ कर देना।अक्षय कुमार आगे कह रहे हैं, ‘दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का। क्या हो गया है लोगों को, किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा। लॉकडाउन का मतलब होता है घर पर रहो, घर के भीतर रहो, परिवार के साथ रहो।

https://www.instagram.com/tv/B-HPzBRn9pD/?igshid=i8sxr3wasym3

सड़क पर तफरी करने के लिए निकल ना जाओ। बहुत बहादुर बन रहे हो आप लोग बाहर जाकर, ये सब बहादुरी धरी की धरी रह जाएगी।खुद भी अस्पताल जाओगे और अपने परिवार वालों को भी लेकर जाओगे।अक्षय कुमार आगे कह रहे हैं, “अकल का इस्तेमाल करो। लेकिन सच में कह रहा हूं जान सूखी हुई है।इस बीमारी के सामने पूरी दुनिया की हालत खराब है। अक्षय कुमार का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #akshaykumar #bollywood #indiafightscorona #COVID_19 #bollywoodupdate

Related posts