लखनऊ के अपने शो ‘और भई क्या चल रहा है? ने पूरा किया एक साल

उत्तरप्रदेश हिन्दी सिनेमा और टेलीविजन के कई प्रतिभाशाली कलाकारों, लेखकों और तकनीशियन का गढ़ रहा है। पिछले कई सालों से यह राज्य और इसकी राजधानी लखनऊ कई सारी ब्लाॅकबस्टर फिल्मों, ओटीटी कंटेंट और अब एक टेलीविजन शो के लिये प्रेरणास्रोत रहा है। पिछले साल 30 मार्च को एण्डटीवी ने लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित सिचुएशनल काॅमेडी ‘और भई क्या चल रहा है?‘ को लाॅन्च करने का अनूठा प्रयास किया था। पूरी तरह लोकल प्रोडक्शन यूनिट और अकांशा शर्मा ऊर्फ सकीना मिर्जा, फरहाना फातिमा ऊर्फ शांति मिश्रा, पवन सिंह ऊर्फ जफर अली मिर्जा और अंबरीश बाॅबी ऊर्फ राम चंद्र मिश्रा जैसे कलाकारों के साथ हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल इंडस्ट्री में एक नई मिसाल पेश की। अब इस शो ने एक साल पूरा कर लिया है तो पूरी टीम ने एक साथ मिलकर उन यादगार पलों का जश्न मनाया। इस पार्टी का आयोजन शहर में किया गया।

एण्डटीवी के बिजनेस हेड विष्णु शंकर ने कहा, ‘‘और भई क्या चल रहा है? एण्डटीवी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यह टेलीविजन के पहले भारतीय शो में से एक है जिसका सेट उत्तर प्रदेश में है और इस शो के ज्यादातर कलाकार एवं अन्य सदस्य स्थानीय हैं। हमारा चैनल हिंदी बोलने वाले दर्शकों की जरूरतों को पूरा करता है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में बेहतरीन स्थानीय प्रतिभाओं के साथ सांस्कृतिक रूप से संपन्न, प्रासंगिक और आनंददायक कंटेंट का भरपूर खजाना है। इस शो की कामयाबी उनकी क्षमता का प्रमाण है। आगामी फिल्म सिटी प्रोडक्शन की क्षमताओं को और मजबूत करेगी और ज्यादा से ज्यादा टैलेंट को आकर्षित करेगी। हम अब उत्तर प्रदेश में और परियोजनाओं की तलाश में हैं और हमने स्थानीय प्रतिभा को खोजने में मदद के लिए एक प्लेटफाॅर्म का निर्माण किया है। फिर चाहे वो कलाकार हों, तकनीशियन हों या फिर निर्देशक। यह चैनल के लिए वास्तव में एक नए एवं आकर्षक चरण की शुरूआत है।‘‘

जफर अली मिर्जा का किरदार निभा रहे पवन सिंह कहते हैं, ”यह हमारे लिए बहुत ही बड़ा मौका है क्योंकि हमारे शो ने एक साल पूरा किया है। सभी कलाकारों, प्रोडक्शन यूनिट और चैनल टीम को बधाई! अपनी दिलचस्प कहानी, रियल लोकेशन और टैलेंटेड स्थानीय कलाकारों का इस्तेमाल कर इस शो ने लखनऊ के असली जायके को जीवंत करने में एक मिसाल कायम की है। इस शो ने लोकल कलाकारों को एक मंच दिया और साथ ही कई सारे इंडस्ट्री वर्कर्स को भी काम करने का मौका मिला है।“ सकीना मिर्जा की भूमिका निभा रहीं अकांशा शर्मा, कहती हैं, ”ऐसा लगता ही नहीं है कि एक साल हो गया है! पहले भी मैंने कई सारे प्रोजेक्ट पर काम किया है, लेकिन यह शो कुछ ज्यादा ही खास है। इस शो ने मुझे काफी लोकप्रियता और पहचान दिलायी है। और सबसे जरूरी बात कि बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है। मैं जितना भी आभार व्यक्त करूँ, कम है। सबको दिल से शुक्रिया, खासकर हमारे दर्शकों के प्यार और तारीफों के लिये।“ राम चंद्र मिश्रा की भूमिका निभा रहे अंबरीश बाॅबी कहते हैं, ”यह हम सभी के लिये गर्व के पल हैं। एक साल पहले शुरू हुआ यह सफर काफी शानदार और सफल रहा है। यह शो अपनी अलग तरह की ताजातरीन कहानी और वास्तविक से लगने वाले मजेदार किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों में घर कर गया। हमारी मेहनत और प्रयासों को बहुत बड़ा ईनाम मिला है। मैं सारी टीम, क्रू, प्रोडक्शन टीम और चैनल टीम को हमारे काम को स्वीकार करने और सरहाने के लिये बधाई देना चाहती हूँ। शो की पहली सालगिरह के लिये बधाइयाँ! आगे आने वाले समय में इसी तरह की और उपलब्धियों का इंतजार रहेगा।“ शांति मिश्रा का किरदार निभा रहीं फरहाना फातिमा कहती हैं, ‘‘हमारे शो के खाते में पहली बार वाली काफी सारी चीजें शामिल हैं- स्थानीय कहानियाँ, एक अनूठी कहानी, वास्तविक जैसे किरदार, शहर के टैलेंट को एक प्लेटफाॅर्म देने के लिये रियल हवेली में शूटिंग। यह एक ड्रीम टीम है और हम सबका सपना साकार हो गया है। हमारे शो की पहली सालगिरह सबको मुबारक हो।“

भरपूर मनोरंजन और ठहाकों का आनंद उठाने के लिये देखते रहिए, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9ः30 बजे,सिर्फ एण्डटीवी पर!

getinf.dreamhosters.com

Related posts