एण्डटीवी के घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उनका ‘न्यौछावर‘ या रिश्वत मांगने का अनूठा तरीका बेहद लोकप्रिय है और दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता रहता है। हालांकि, आगामी कहानी में हप्पू अपनी इस हरकत की वजह से बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाता है। इस शो में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने आगामी कहानी के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘राजेश, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और बच्चे हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को कंजूस होने और उन्हें कभी भी किसी सफर पर बाहर नहीं ले जाने के लिये ताना मारते हैं। हप्पू परेशान हो जाता है और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) से अपने दिल की बात कहता है। बेनी उसे सलाह देता है कि वह ज्यादा कमाई करने के लिये और ज्यादा रिश्वत मांगे और परिवार वालों की मांग पूरी करे। हप्पू, मनोहर (नितिन जाधव) के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाने के लिये आने वाले लोगों से रिश्वत लेना शुरू कर देता है। जब मलाइका (सोनल पवार) को हप्पू के भ्रष्टाचार के बारे में पता चलता है, वह उसे सबक सिखाने का फैसला करती है। वह कमिश्नर (किशोर भानूशाली) को अपने प्लान में शामिल करती है और वे हप्पू से सवाल-जवाब करने के लिये एक नकली पुलिस अधिकारी को भेजते हैं। शुरूआत में, हप्पू उसे गंभीरता से नहीं लेता है।‘‘
मलाइका (सोनल पंवार) आगे कहती हैं, ‘‘बाद में नकली अधिकारी हप्पू को उसकी बात मानने के लिये राजी कर लेता है। वह हप्पू को गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिये कहता है, नहीं तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हप्पू मान जाता है, लेकिन उसे कोई गरीब बच्चा नहीं मिलता। हप्पू परेशानी से बचने के लिये बेनी और मनोहर के साथ मिलकर अपने बच्चों चमची (जारा वारसी) और रणबीर (सौम्या आजाद) को गरीब बच्चों की तरह तैयार करने, उन्हें खाना खिलाने और सबूत के तौर पर उनका वीडियो बनाने की योजना बनाता है। हालांकि, तीनों पकड़े जाते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।‘‘ हप्पू, बेनी और मनोहर जेल से बाहर कैसे आयेंगे?