राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा का कैंसर से हुआ निधन 

शहज़ाद अहमद 

राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा का कैंसर से हुआ निधन बता दें कि ऋतु नंदा का जन्म कपूर खानदान में हुआ. वो राज कपूर की बेटी थीं और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन की बहन थीं. उनका संबंध बच्चन परिवार से भी है. दअरसल, अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन उनकी बहू हैं.
ऋतु नंदा का कैंसर से निधन हो गया है। ऋतु, श्वेता बच्चन की सास थीं । श्वेता की शादी ऋतु के बेटे निखिल नंदा से हुई है। ऋतु 71 साल की थीं। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा । सभी सेलेब्रिटीज दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए हैं । ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बुआ ऋतु नंदा के निधन की खबर दी है । लेकिन इन सबके इतर भी ऋतु नंदा की सशक्त पहचान रही.इंश्योरेंस एडवाइजर रहीं ऋतु नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन हो गया है. दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा. ऋतु नंदा एक एंट्रप्रेन्योर थीं. ऋतु लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से जुड़ी हुई थीं. वो लाइफ इंश्योरेंस का काफी बड़ा नाम थीं. उनके नाम एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचने का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है.

Getmovieinfo.com

Tags  ritu nanda, raj kapoor, amitabh bachchan, bollywood news

Related posts