एण्डटीवी एक फैमिली ड्रामा ‘दूसरी मां‘ लेकर आ रहा है, जिसमें नेहा जोशी ‘यशोदा‘ और आयुध भानुशाली ‘कृष्ण‘ के रूप में नजर आयेंगे। मशहूर अभिनेता मोहित डग्गा को इस शो में यशोदा के पति अशोक का किरदार निभाने के लिये लिया गया है। मोहित एक दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने कई टेलीविजन शोज में विभिन्न किरदार निभाये हैं। इस शो का हिस्सा बनने को लेकर मोहित बेहद उत्साहित हैं और इस बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘यूं तो मैंने कई टेलीविजन शोज किये हैं और इंडस्ट्री में मेरी पहचान है, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब मुझे लगा कि मेरा कॅरियर थम गया है। मेरे पास कोई भी दिलचस्प काम नहीं आ रहा था और मैं थोड़ा परेशान हो गया था। 2020 में, मैं मध्य प्रदेश में अपने होमटाऊन गदरवाड़ा लौट आया और मैंने सीमेंट का अपना बिजनेस शुरू किया। हालांकि, मेरा काम बढ़िया चल रहा था, लेकिन अंदर ही अंदर मुझे कुछ कमी महसूस हो रही थी और मैं हमेशा से दोबारा ऐक्टिंग करना चाहता था। भगवान का शुक्र है कि मेरी प्रार्थनायें रंग लाईं और लाॅकडाउन के बाद मुझे आॅडिशन्स के लिये काॅल आने लगे। अशोक के किरदार के लिये आॅडिशन उन्हीं में से एक था। यह मेरी खुशनसीबी बनकर आया और मेरे लिये ऐक्टिंग में वापसी की वजह बना। मैं शो के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर इम्तियाज पंजाबी जी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। वह सर्वश्रेष्ठ लेखकों और निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने अभी तक काम किया है। हम एक दशक के बाद एकसाथ काम कर रहे हैं और मैं आपको बताना चाहूंगा कि किरदारों और कथावाचन के लिये उनका जुनून अभी भी वैसा ही है। मैंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और मेरा अनुभव कमाल का रहा है।‘‘
एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘ में अशोक के किरदार के बारे में बताते हुये मोहित ने कहा, ‘‘अशोक अपनी पत्नी से बेइंतहां प्यार करता है और उसे यशोदा की बहुत फिक्र है। वह अपने परिवार से बहुत प्यार करता है। अपनी पत्नी यशोदा (नेहा जोशी) और अपनी बेटियों पर उसे गर्व है। अपने पैरेंट्स, जोकि पारंपरिक और पितृसत्तातमक हैं, के सामने वह उन्हें सपोर्ट करता है। वह अपने छोटे भाई और शादीशुदा बड़ी बहन का भी भावनात्मक एवं वित्तीय रूप से ख्याल रखता है। वह अपने फील्ड में एक जाना-माना प्रोफेशनल वकील है और उसने काफी कामयाबी हासिल की है। उसकी जिंदगी तब तक बेहद खुशहाल और संतोषप्रद गुजर रही थी, जब तक कि उसकी जिंदगी में उसके नाजायज बच्चे कृष्ण (आयुध भानुशाली) के रूप में भूचाल नहीं आया था। कृष्णा कोई अनाथ बच्चा नहीं है, बल्कि माया एवं अशोक के प्रेम की निशानी है। हालांकि, माया एवं कृष्णा से यशोदा के मिलने से पहले तक अशोक इस बात से अनजान था कि उसका कोई बच्चा भी है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि कृष्णा उसका बेटा है, वह यशोदा को यह सच्चाई बताने से कतराता है। उसे डर है कि इस सच के सामने आने से उसका परिवार टूट कर बिखर जायेगा। पर जब उसे पता चलता है कि उसका बेटा एक अनाथालय में पल रहा है, तो उसे और भी ज्यादा बुरा लगता है। यह एक दिलचस्प किरदार है और मैं इस शो का प्रसारण शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। चूंकि, मैं एक ब्रेक के बाद वापसी करने जा रहा हूं, इसलिये शो और अपने किरदार को लेकर उत्सुक हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी और वे मेरे किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे।‘‘