मिलिये ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ के सेट पर दोस्तों के मजेदार गैंग से

@shahzadahmed
कहा जाता है कि कभी-कभी ”कुछ लोगों से ऐसे समय में दोस्‍ती हो जाती है, जब उसकी कल्‍पना भी नहीं की जा सकती है” और बालवीर रिटर्न्‍स की मित्र मंडली के साथ ऐसा ही हुआ है। सोनी सब के शो ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ के देव जोशी, शोएब अली, अनाहिता भूषण और वंश सयाणी बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं और उनकी दोस्‍ती सेट पर हुई है। फिलहाल ये चारों कलाकार अपने दमदार परफॉर्मेंस से इस शो के नये सीजन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीजन में शिंकाई की पानी के अंदर की दुनिया को दिखाया जा रहा है। बालवीर रिटर्न्‍स की यह युवा टीम अपने किरदारों की अनूठी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत रही है। हालांकि, पर्दे पर शोएब अली, यानि रे और अन्य किरदारों के बीच दुश्मनी है, क्योंकि वह अनन्या, देबू और विवान के सामने एक बुरी ताकत बनकर खड़ा है, लेकिन पर्दे के पीछे इन सभी का रिश्ता बहुत ही प्‍यारा है। आइये, इसके बारे में बालवीर रिटर्न्‍स के इन कलाकारों से ही जानते हैं। अपने साथी कलाकारों के साथ काम करने की खुशी के बारे में बताते हुए शोएब ने कहा, ‘‘मुझे अपने साथी कलाकारों के साथ काम करने में सचमुच मजा आता है, क्योंकि उनकी उम्र लगभग मेरे जितनी ही है। सेट का माहौल काफी अच्‍छा और मजेदार होता है। यहां पर काम करना, अपने दोस्तों के साथ मस्‍ती करने जैसा है। हाल ही में हमने एक कॉलेज कॉन्‍सर्ट के सीक्वेंस की शूटिंग की और इसने मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद दिला दी। हम एक साथ रिहर्सल करते थे, डांस करते थे और कॉन्‍सर्ट के लिये शूटिंग करना हमारे लिये एक यादगार पल बन गया है। मेरे साथी कलाकारों के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है, खासकर देव, अनाहिता और विवान के साथ। हालांकि देव और मैंने एक साथ बहुत सारे सीक्वेंस की शूटिंग नहीं की है, लेकिन जब भी हम साथ में होते हैं, हमारी बातचीत हमेशा सबसे दिलचस्प होती है। विवान की तो बात ही अलग है। उसके अंदर बहुत एनर्जी है और वह सेट पर हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है। इतनी छोटी उम्र में भी वह बहुत मेहनती और टैलेंटेड है। मैंने अनाहिता के साथ कई सीन किये हैं और वह सबसे प्‍यारी को-स्‍टार है और मुझे समझती है। वह जैसी दिखती है, बिल्‍कुल वैसी ही है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे बालवीर रिटर्न्‍स जैसे लोकप्रिय शो में काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही यह मेरा सौभाग्य है कि  मुझे ऐसे बेहतरीन कलाकारों को जानने का मौका भी मिला, जिन्हें अब मैं दोस्त कहता हूँ। मुझे उम्‍मीद है कि हम आगे भी ऐसे ही मस्‍ती करते रहेंगे और सीखते रहेंगे।”देव जोशी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, ‘‘एक्टर होने के नाते हमारे दिन का ज्यादातर समय सेट पर बीतता है और ऐसा बहुत कम होता है, जब आपके साथ काम करने वाले लोग आपके अच्‍छे दोस्‍त बन जायें। पहले बालवीर रिटर्न्‍स के सेट पर ज्यादा उम्र वाले लोग होते थे, लेकिन नये सीजन में लगभग मेरी उम्र के साथी कलाकारों की एक टीम बन चुकी है। इसमें बहुत मजा है और हम एक-दूसरे की ज्‍यादा अच्‍छी तरह से समझते भी हैं। मैं वाकई में बहुत खुश हूं कि शोएब ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ में काम कर रहे हैं। मैं उससे कुछ महीनों पहले ही मिला हूं और अब हम सभी का एक  ग्रुप बन गया है। सेट पर अब पहले से ज्‍यादा एनर्जी महसूस होती है। अनाहिता, शोएब, वंश और मेरा जब भी एकसाथ सीक्वेंस होता है, तो ऐसा लगता है, जैसे दोस्तों का एक ग्रुप एक प्रोजेक्ट पर मिलकर काम कर रहा है। हम हंसते हैं, मस्ती करते हैं और एक-दूसरे की मदद करके अपना बेस्‍ट परफॉर्मेंस देते हैं।’’अपने साथी कलाकारों से बेहद खुश अनाहिता भूषण ने कहा, ‘‘बालवीर रिटर्न्‍स टेलीविजन पर मेरा पहला शो है और मैं खुद को बहुत खुशकिस्‍मत मानती हूं कि मुझे साथ काम करने के लिये बेस्ट टीम मिली है। मैं शुरूआत में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन देव और वंश से मिलने के बाद मेरी चिंता दूर हो गईं। देव और वंश सचमुच में मेरे अच्छे दोस्त हैं। इसके साथ ही शोएब का बालवीर रिटर्न्‍स के परिवार से जुड़ना एक बेहतरीन अनुभव रहा है। मुझे पता नहीं था कि हमारा रिश्‍ता इतना अच्‍छा होगा। मुझे यकीन है कि अब जब भी देव और वंश मेरे साथ कोई मजाक करेंगे, तो शोएब भी उनका साथ देगा। मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूँ और साथ ही अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ यादें भी बना रही हूँ।’’

Getmovieinfo.com

Tags #sonysabtv #tvshow #balveerreturns #entertainment

Related posts