@shahzadahmed
बॉलिवुड के साथ ही हॉलिवुड की भी फेमस सिलेब्रिटी बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने पति के साथ अमेरिका में रह रही हैं
इस लॉकडाउन के बीच भी प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव बनी हुई हैं और अपनी रोजाना की लाइफ से फैन्स को अपडेट करा रही हैं।कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच प्रियंका चोपड़ा पूरे 2 महीने बाद घर से निकली हैं। घर से निकलने के बाद उन्होंने मास्क पहने हुए अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। सेल्फी में प्रियंका का प्रिंटेड मास्क काफी कूल दिख रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आखें कभी खामोश नहीं रहतीं।’
https://www.instagram.com/p/CAEEdoljpYy/?igshid=1l1rxeoangtsm
बता दें कि हाल में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ कोरोना वायरस के लिए फंड जुटाए जाने के लिए रखे गए लाइव कॉन्सर्ट में देखी गई थीं। इससे पहले वह लेडी गागा द्वारा रखे गए लाइव कॉन्सर्ट में भी भाग ले चुकी हैं।
Tags #priyankachopra #maskselfie #covid19 #bollywood