बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान अपना 40वां जन्मदिन परिवार के साथ मना रही हैं

@shahzadahmed

अपने माता पिता के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचीं करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान खासतौर से ससुराल पहुंचे। पिता रणधीर कपूर और मां बबीता के अलावा बहन करिश्मा कपूर ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

https://www.instagram.com/p/CFW30M-pDo_/?igshid=1tasl7i1m5nti

एक अन्य पोस्ट में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि ‘मैं 40वें साल में प्रवेश कर गई हूं। मैं वापस बैठना चाहती हूं, प्रतिबिंबित करना, प्यार करना, हंसना, माफ करना, भूलना और सबसे महत्वपूर्ण बात प्रार्थना करना और मुझे ताकत देने के लिए सबसे मजबूत साथ का धन्यवाद। धन्यवाद मुझे औरत बनाने के लिए। इस अनुभव और निर्णय के लिए। कुछ सही, कुछ गलत, कुछ महान, कुछ ऐसा भी जो खास नहीं रहा लेकिन फिर भी,  40 काफी खास है।’

Getmovieinfo.com

Tags #kareenakapoorkhan #happybirthday #bollywood #actor #bollywoodupdate

Related posts