बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

@shahzadahmed

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को उनकी पहली ही फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता के तौर पर फिल्‍मफेयर पुरस्‍कारों में नामांकित किया गया। उनकी फैन फॉलोइिंग में भी लगातार इजाफा हो रहा है और युवा वर्ग में वे काफी चर्चित अभिनेता हैं। अर्जुन कपूर का जन्‍म मुंबई में पिता बोनी कपूर और मोना शौरी कपूर के यहां हुआ था। उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम अंशुला कपूर है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी उनकी सौतेली मां थीं। अर्जुन ने आर्य विद्या मंदिर, चेंबूर, मुंबई से पढ़ाई की है।अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सहायक निर्देशक के रूप में फिल्‍म ‘कल हो ना हो’ से की थी। इसके बाद फिल्‍म ‘सलाम-ए-इश्‍क: अ ट्रिब्‍यूट टू लव’ में भी उन्‍होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। फिल्‍म ‘नो एंट्री’ और ‘वांटेड’ में उन्‍होंने सहयोगी निर्माता के तौर पर काम कियाा अभिनेता के तौर पर उन्‍होंने फिल्‍म इश्‍कजादे से शुरूआत की थी। इस फिल्‍म में उन्‍हें काफी सराहा गया। फिल्‍मों में आने से पहले उनका वजन काफी ज्‍यादा था लेकिन वजन को कम करने में सलमान खान ने उनकी काफी मदद की अर्जुन सलमान को अपनी प्रेरणा मानते हैं और उनसे काफी ज्‍यादा प्रभावित भी हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #arjunkapoor #bollywood

Related posts