बाघा की गलती से भोगीलाल को फंसाने का प्लान होगा फ्लॉप

@shahzadahmed

तारक मेहता का उल्टा चष्मा में जेठालाल के साथ अन्य गोकुलधामवासियों का बना बनाया प्लान फ्लॉप होने की संभावना है

जेठालाल सुंदरलाल और सोसाइटी के अन्य सदस्य भोगीलाल को सबक सिखाने का फैसला करते है। जेठालाल को जब पता चलता है कि गड़ा परिवार की पुश्तैनी जमीन का खरीददार और कोई नहीं, भोगीलाल ही है, तो वह सुंदरलाल की मदद से उसे सोसाइटी में बुलाते है और उन्हें सबक सिखाने का फैसला करते हैं। सुंदरलाल अन्य गोकुलधामवासियों के साथ भोगीलाल को ज़मीन बेचने की बातों में उलझाकर भोगीलाल से एडवांस लेने का प्रयत्न कर रहे है।भोगीलाल को अब तक यह ज्ञात नहीं है की वह जिस घर में बैठे है वह जेठालाल का ही घर है और जिन लोगों से वह बातें कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि जेठालाल का ही परिवार है।

सभी लोग भोगीलाल से बातें ही कर रहे होते है जब अचानक से बाघा जेठालाल के घर आ जाता है। बाघा को तो भोगीलाल पहचानता है। मुश्किल से भोगीलाल गोकुलधामवासियों के हाथ लगा है। कही बाघा को देखकर वह भाग गया तो पूरा प्लान चौपट हो जाएगा।

बाघा ने जेठालाल के घर बेवक्त आकर बहुत बड़ी गलती की है।

कैसे संभालेंगे गोकुलधामवासी इस स्तिथि को? क्या जेठालाल की अपने पैसे वसूल करने की आखरी उम्मीद मिट्टी में मिल जाएगी ?

क्या होगा आगे जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।

Getmovieinfo.com

#sabtv #show #taarakmehtakaooltahchashmah
#entertainment

Related posts