फिल्मफेयर से आईफा तक… संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने लगाई अवॉर्ड्स की झड़ी

साल 2022 में रिलीज हुई मास्टर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ वो फिल्म है जिसने कई मुश्किल बाधाओं को पार करते हुए अपना एक मुकाम तय किया। इस फिल्म ने थिएटर्स में 50% ऑक्यूपेंसी का अनुभव किया साथ ही फिल्म को लेकर प्रोटेस्ट भी हुए लेकिन बावजूद इसके ये साल की एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। महामारी के बाद के समय में आई फीमेल एक्ट्रेस द्वारा लीड की गई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ की कमाई की और फिर 2 हफ्तों के भीतर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस तरह से इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का इतिहास रचा बल्कि फिल्म फेस्टिवल्स में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की धूम भी दिखी। इस फिल्म को पिछले साल 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया।

अब ये फिल्म अलग-अलग अवॉर्ड फंक्शन्स में ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। जी हां, कुछ वक्त पहले हुए 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 16 कैटेगरी में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स बुक किए और 10 अवॉर्ड जीते, जिनमें बेस्ट फिल्म (गंगूबाई काठियावाड़ी), बेस्ट डायरेक्टर (संजय लीला भंसाली), बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (फीमेल)-(आलिया भट्ट), बेस्ट डायलॉग, (प्रकाश कपाड़िया, उत्कर्षिनी वशिष्ठ), बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, (संचित बलहारा और अंकित बलहारा), बेस्ट कोरियोग्राफी, (कृति महेश (धोलिदा-गंगूबाई काठियावाड़ी), बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, (सुदीप) चटर्जी), बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, (शीतल इकबाल शर्मा), बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, (सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे) और स्पेशल आरडी बर्मन अवार्ड फॉर अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट, जान्हवी श्रीमंकर (धोलिदा-गंगूबाई काठियावाड़ी) शामिल है।

वहीं हाल में हुए 23वें आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म ने 5 अवॉर्ड अपने नाम कर एक शानदार जीत दर्ज की। आईफा में गंगूबाई काठियावाड़ी ने बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट, बेस्ट डेब्यू (मेल) – शांतनु माहेश्वरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले- संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ, बेस्ट डायलॉग्स – उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – सुदीप चटर्जी के लिए अवॉर्ड जीता।

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी अपना मुश्किल सफर तय करने के साथ ही साल की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी। इस फिल्म ने नेशनल लेवल पर भी अच्छी कमाई की और ग्लोबल मार्केट में भी अपनी सफलता के झंडे लहराए। फिल्म ने देश में जहां 153.69 करोड़ रुपये के अपने विशाल कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज किया, वहीं विश्व स्तर पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 209.77 करोड़ का रहा।

Getmovieinfo.com

 

Related posts