पहली बार अयोध्या की रामलीला,बॉलीवुड एक्टर्स करेंगे अभिनय

@shahzadahmed

रामलीला कमेटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन वी.पी टंडन और पूर्व विधायक दिल्ली प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सत्यप्रकाश राणा ने बोला कि मैं गोरखपुर सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन  और फिल्म स्टार रज़ा मुराद का स्वागत करता हूं। गोरखपुर सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन ने प्रेस को संबोधित करते हुए बोला कि यह रामलीला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उत्तर प्रदेश सरकार,संस्कृति विभाग मंत्री नीलकंठ तिवारी जी और अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से हो रही है और रामलीला की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और दिल्ली और बॉम्बे में रिहर्सल चल रही है। 17 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह है जिसका शुभ आरम्भ  संस्कृति मंत्रालय मंत्री नीलकंठ तिवारी के द्वारा होगा। फिल्म स्टार रज़ा मुराद ने बोला कि यह रामलीला दुनिया की सबसे अच्छी रामलीला कहलाएगी। इस रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी  अंगद की और सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म स्टार श्री विन्दु दारा सिंह हनुमान के रूप में, फिल्म स्टार असरानी नराद मुनी के रूप में, फिल्म स्टार रज़ा मुराद अहिरावण के रूप में, फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण के रूप में नजर आएंगे, फिल्म स्टार अवतार गिल सुबहुं और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी केकई के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी विभीषण के किरदार मे, अभिनेता राकेश बेदी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी। अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा और रामलीला समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड करके 14 भाषाओं में कन्वर्ट करके यूट्यूब पर दिखाया जाएगा। इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला ( सरयू नदी तट), अयोध्या में होगा। रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सांसद व बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा  संरक्षक निवर्तमान सांसद व बीजेपी के नेता चौधरी कंवर सिंह तंवर , संरक्षक सांसद व बीजेपी नेता रमेश चन्द्र कौशिक , संरक्षक डॉ. संदीप मारवाह , संरक्षक संदीप गोयल , चेयरमैन राकेश बिंदल, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन वी.पी टंडन , वाइस चेयरमैन आदित्य अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष मलिक , वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल , उपाध्यक्ष पवन वत्स , वाइस प्रेसिडेंट डी.आर खत्री, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. छैलेश चन्द , वाइस प्रेसिडेंट देवेन खुल्लर , उपाध्यक्ष दयानन्द , वाइस प्रेसिडेंट गुलशन कुमार मागोन , उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा , उपाध्यक्ष दीपक भागचंदानी , जनरल सेक्रेटरी अभय आदित्य सिंह और कोषाध्यक्ष शुभम मलिक  है।

Getmovieinfo.com

Tags #ayodhyakiramlilla #bollywood
#bollywoodactors #

Related posts