- जापान फाउंडेशन एवं पीवीआर सिनेमाज़ ने ‘‘वाईफ ऑफ ए स्पाई’’ की स्क्रीनिंग के साथ जापानी फिल्म फेस्टिवल 2022 के थिएट्रिकल एडिशन का दिल्ली में लॉन्च किया
- दिल्ली में पीवीआर, सलेक्ट सिटीवॉक, नई दिल्ली में जापानी फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ-इंडिया) 2022 के थिएट्रिकल एडिशन का उद्घाटन
भारत में जापानी फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन जापान फाउंडेशन, नई दिल्ली ने पीवीआर सिनेमाज़ के साथ साझेदारी में किया है, जिसका उद्घाटन आज पीवीआर, सलेक्ट सिटीवॉक, साकेत, नई दिल्ली में फिल्मनिर्माता, कियोशी कुरोसावा की मशहूर फिल्म वाईफ ऑफ ए स्पाई की स्क्रीनिंग के साथ हुआ। ‘‘वाईफ ऑफ ए स्पाई’’ को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपार सफलता मिली है। दूसरे विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि में बुने गए इस ऐतिहासिक ड्रामा का प्रीमियर 77वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया, जहां इसने प्रतिष्ठित सिल्वर लॉयन अवार्ड जीता। यह फिल्म 51वें आईएफएफआई 2021 की क्लोज़िंग फिल्म भी थी।
विशेष रूप से चुनी गई फिल्मों द्वारा जापानी संस्कृति का चित्रण करने वाली इस ईवेंट में श्री कोजी सातो, डायरेक्टर जनरल,जापान फाउंडेशन नई दिल्ली और भारत में जापान के राजदूत, महामहिम सतोशी सुजुकी,ने दिल्ली में इस फेस्टिवल के थिएट्रिकल एडिशन का उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद श्री सतोशी सुजुकी और कोज़ी सातो ने खासकर फिल्मों के माध्यम से भारत एवं जापान के बीच अंतरसांस्कृतिक संबंधों के विकास एवं जेएफएफ-भारत 2022 को संभव बनाने के लिए सहयोगों के बारे में दर्शकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर कोजी सातो, डायरेक्टर जनरल, जापान फाउंडेशन नई दिल्ली ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में जापानी फिल्म फेस्टिवल 2022 के थिएट्रिकल एडिशन का लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं।इस साल भारत एवं जापान के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे हो रहे हैं। दो हफ्ते तक चले इस फेस्टिवल के ऑनलाईन एडिशन की सफलता और जापानी संस्कृति को अपनाने के प्रति भारतीय दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया ने हमें दिल्ली में थिएट्रिकल एडिशन वापस प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जापानी संस्कृति व कंटेंट की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हमारा उद्देश्य भारत और जापान के फिल्म उद्योग में सहयोग को बढ़ावा देना है। मुझे विश्वास है कि जेएफएफ दोनों देशों के नागरिकों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा और ऐसे एवेन्यू का निर्माण करेगा, जिसके माध्यम से भारतीय दर्शक अपने दैनिक जीवन में इन अनुभवों का आनंद ले सकें। फिल्में पूरी दुनिया के लोगों को नज़दीक लाती हैं और हम इस नज़दीकी को बढ़ाने के लिए यहां हैं।’’
जापान क राजदूत, महामहिम सतोशी सुजुकी ने कहा, ‘‘मैं इस साल फरवरी में आयोजित महोत्सव के ऑनलाइन संस्करण के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया पाकर बेहद खुश हूं। जापानी फिल्म निर्देशक शानदार फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं और इन सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों और फिल्मों के माध्यम से, मुझे यकीन है कि भारत में लोग हमारी संस्कृति के बारे में और जानेंगे।मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म महोत्सव हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती को मजबूत करने में मदद करेगा”
जेएफएफ-इंडिया 2022 का उद्देश्य भारतीय दर्शकों को समकालीन जापानी फिल्मों, संस्कृति व जीवनशैली की झलक दिखाकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आए संबंधों को मजबूत करना है। यह तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल 4 से 6 मार्च तक चलेगा और इसमें लोकप्रिय जापानी फ़िल्मों जैसे जोसी, द टाईगर एंड द फिश, टॉकिंग द पिक्चर्स, पूपेल ऑफ चिमनी टाउन, लायर एक्स लायर, स्टेप, अंडर द ओपन स्काई, रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम, नॉट क्वाईट डेड येट, वाईफ ऑफ ए स्पाई, एआई एमॉक एवं द नाईट बियाँड द ट्राईकॉर्नर्ड विंडो आदि का प्रदर्शन होगा। दर्शकों की सुविधा के लिए चयनित फिल्में जापानी में इंग्लिश सबटाईटल्स के साथ दिखाई जाएंगी।