नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता करेले के डर में इस तरह जकड़ गए है कि उन्हें करेले में भूत दिखाई दे रहा है| गोकुलधाम सोसाइटी में हर कोई उनकी यह स्तिथि देख चिंतित हो चूका है| तारक मेहता के मन में करेले का भय इस तरह घर कर चूका है कि ना वह दिन में चैन से काम कर पा रहें हैं और ना ही रातों को सुकून से सो पा रहें हैं|
अब तो उनके सपनों में भी करेले ही आ रहें हैं| कई बार तो वह अचानक डर से उठ जाते हैं यह सोच के कि उन्हें कोई करेले खाने दे रहा है| इतना ही नहीं तारक मेहता तो नींद में सोसाइटी कंपाउंड की ओर भागने लगते है| किसी तरह अंजलि और सोढ़ी उन्हें शांत करने की कोशिश करते है तब पता चलता है कि उन्हें कोई करेले का भूत नजर आ रहा है जिसे केवल वही देख सकते है| तारक मेहता गोकुलधामवासियों को बताते हैं कि कब्रस्थान के बाहर किसी सब्जीवाली ने उन्हें पैरों तले करेले कुचलने के कारण कोई शाप दिया था|
तारक मेहता गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे व्यक्ति हैं जो हर मुश्किल घड़ी में परिस्थिति से कैसे दो हाथ किये जाए यह जानते हैं| पर इस बार क्या हो गया हैं यह तो सोचने वाली बात जरूर है?
https://www.youtube.com/watch?v=eoyhfD4Bt0U
क्या तारक मेहता की हालत सच में इतनी गंभीर हो चूकी है या वह खिलाडी डाएट से पीछा छुड़ाने के लिए कोई तरकीब बना रहें हैं? तारक मेहता का सब्ज़ीवाली को चुड़ैल या भूत बताना, करेले के शाप की बातें करना, करेले के अजीब सपने आना, सोचा जाए तो यह साधारण बातें नहीं हैं| अंजलि मेहता ने सच जानने की ठान ली थी| क्या उसे गुमराह करने के लिए तारक मेहता यह सब कर रहें हैं? आखिर में सच साबित होगा? कैसे ढूंढेगे गोकुलधामवासी सच यह जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर| तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सर्जक और निर्माता असित कुमार मोदी है।
यह भारतीय टेलीविजन शो पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए है।
getmovieinfo