दर्शकों से बहुत प्यार पाने वाले एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी कहानी में दर्शकों को ड्रामा की डबल डोज़ मिलेगी। एण्डटीवी के ‘अटल‘ की कहानी के बारे में कृष्णा देवी ने बताया, ‘‘आलोक यह कसम खाकर वाजपेयी हाउस में शिफ्ट हो जाता है कि जब तक उसके पैरेंट्स उसकी पत्नी विमला (प्रचिती अहिराव) को स्वीकार नहीं करेंगे, वह घर नहीं लौटेगा। इस पर गुस्से में उसके पैरेंट्स विमला का चरित्र हनन करने के लिये सबूत जुटाते हैं और सरपंच के साथ मोहल्ले में आते हैं। उनका एजेंडा है इस शादीशुदा जोड़े को अलग करना, अपने बेटे को वापस घर लाना और उसकी शादी किसी दूसरी औरत से करा देना। आलोक के पैरेंट्स पूरे मोहल्ले को बुलाते हैं और हर किसी के सामने विमला पर गलतियों के आरोप लगाते हैं। विमला को बड़ा अपमान महसूस होता है और वह खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती है। हालांकि आलोक ने हमेशा अपनी पत्नी पर भरोसा किया है और वह सारे आरोपों के बावजूद उसका समर्थन करता है। लेकिन आखिरकार वह दूसरे आदमी के दावों से हार मान जाता है। सरपंच और समिति के सदस्य आलोक के पैरेंट्स के पक्ष में फैसला करते हैं। पूरी घटना देख रहा अटल (व्योम ठक्कर) इस शादी को बचाने के लिये एक बड़ा कदम उठाता है। क्या वह विमला को निर्दोष साबित कर उसकी शादी को बचा सकेगा?’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आगामी कहानी के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और राजेश (गीतांजलि मिश्रा) के बीच बढ़ते तनाव से चमची (ज़ारा वारसी) और रणबीर (सौम्या आजाद) असहज हैं। वह हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को इस बारे में बताते हैं और हप्पू दखल देने का फैसला करता है। अगले दिन पुलिस स्टेशन में एक किरायेदार अपने मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आता है। पिछले रात उसके मकान मालिक ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया था और उसे बाहर ही रात गुजारनी पड़ी थी। हप्पू उस मकान मालिक को बुलाता है, वह अपनी बेटी के साथ आता है और काॅन्स्टेबल्स के साथ रील्स बनाने लगता है। वह कहता है कि उसके घर पर एक जवान बेटी है और इसलिये एक जवान आदमी को देर रात घर में नहीं आने दिया जा सकता। वह आगे कहता है कि अगर किरायेदार उसके यहाँ रहना चाहता है, तो उसे जल्दी घर लौटना पड़ेगा। लेकिन किरायेदार अपनी नौकरी के कारण उसकी बात नहीं मानता है। समस्या को हल करने के लिये हप्पू किरायेदार को सलाह देता है कि वह देरी होने पर पाइप के जरिये घर में जाये और उसे फौरन घर भेज देता है। हालांकि अगले दिन किरायेदार यह शिकायत लेकर आता है कि मकान मालिक ने उसे पीट दिया। मकान मालिक इसे उचित ठहराते हुए कहता है कि उसे चोर के आने का शक हुआ था। हप्पू को घर पर भी चुनौती मिल रही है, क्योंकि कटोरी अम्मा और राजेश के बीच तनाव जारी है। इस समस्या को हल करने के लिये वह उन्हें एक-दूसरे से ऐसा व्यवहार करने के लिये कहता है कि दोनों एक-दूसरे से परिचित ही न हों। उसे उम्मीद रहती है कि ऐसा करने से उनके दिल का बोझ कम हो जाएगा। हालांकि वे दोनों ऐसा करने की आदत डाल लेती हैं और हप्पू परेशान हो जाता है। इधर मकान मालिक किरायेदार पर चोरी का आरोप लगाता है और हप्पू भड़क जाता है। अब हप्पू इन दोनों मामलों को कैसे सुलझाएगा?’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी कहानी के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘इस हफ्ते की कहानी बहुत अलग और रोमांचक है, जिसमें एआई वाॅइस जनरेटर और आइडेंटिटी थेफ्ट का मौजूदा मुद्दा दिखाया जाएगा। तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को डाॅक्टर सलाह देता है कि वह शांत रहे, क्योंकि उसके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव से परेशानियाँ हो सकती हैं। इस बीच सक्सेना (सानंद वर्मा) को अकेलेपन का एहसास होता है, क्योंकि उसे लगता है कि काॅलोनी में उसका कोई दोस्त नहीं है। एक टी स्टाॅल में बैठे-बैठे सक्सेना दोस्ती करने की इच्छा विभूति (आसिफ शेख) को बताता है। हालांकि विभूति कहता है कि उसकी पत्नी अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) उसे दोस्त से बढ़कर परिवार का एक सदस्य मानती है और सक्सेना चुप हो जाता है। टी स्टाॅल पर दूसरे लोग भी दोस्ती के लिये सक्सेना की कोशिश को नकार देते हैं और उसका अकेलापन बढ़ जाता है। अनीता के डिनर में जाने पर सक्सेना को लगता है कि तिवारी और विभूति, टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम ज़ैदी) और डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) और प्रेम (विश्वजीत सोनी) के बीच गहरी दोस्ती है। सक्सेना दुखी होकर घर लौटता है और अखबार में पढ़ता है कि किसी ने एक लड़की को प्रपोज करने के लिये एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से अपनी आवाज बदली। इससे प्रेरित होकर सक्सेना भी काॅलोनी के लोगों की दोस्ती तोड़ने के लिये एआई का इस्तेमाल करने की सोचता है। वह काॅल करने लगता है और अजीब बातें करता है, ताकि दोस्तों के बीच भरोसा न रहे। क्या सक्सेना को दोस्तियाँ तोड़ने में कामयाबी मिलेगी, या उसकी धोखेबाजी का खुलासा हो जाएगा?’’