एण्डटीवी का दिलचस्प क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात‘ दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर लेकर जा रहा है
इस शो में विभिन्न कलाकार पुलिस वाले की भूमिका में अपने दमदार परफाॅर्मेंस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। पुलिसवालों की इस टीम में टेलीविजन इंडस्ट्री के दो और चर्चित चेहरे शामिल हो रहे हैं और ये हैं- पीयूष सहदेव और सोनाली निकम।
मनोरंजन की दुनिया में लगभग दो दशक सफलतापूर्वक पूरा करने वाले पीयूष सहदेव अब इस शो में एक बहादुर पुलिस आॅफिसर इंस्पेक्टर राठौर की भूमिका में नजर आयेंगे। एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात‘ में इंस्पेक्टर राठौड़ की भूमिका निभाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये पीयूष सहदेव ने कहा, ‘सभी जोनर्स में क्राइम हमेशा से ही मेरा सबसे पसंदीदा जोनर रहा है। इसमें कई परतें होती हैं। इसमें ड्रामा, थ्रिलर, ऐक्शन, सस्पेंस सबकुछ होता है और कभी-कभी यह इमोशनल भी होता है। इसलिये यह वाकई में आपके अभिनय कौशल को निखारता है और आपको पर्दे पर कई चीजों को एकसाथ दिखाने का मौका देता है। दूसरे क्राइम शोज के विपरीत ‘मौका-ए-वारदात‘ में अपराध की सबसे अकल्पनीय कहानियों को दिखाया जाता है, जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि -ये हुआ तो कैसे हुआ? और इस रोल को करने के लिये मैंने इसी वजह से हां भी कहा। इंस्पेक्टर राठौड़ एक मजबूत दिमाग वाला पुलिस अधिकारी है और उसे पता है कि अपराधी तक कैसे पहुंचना है। मुझे इसकी शूटिंग करने में बहुत मजा आ रहा है और उम्मीद है कि दर्शकों को भी इसे देखकर उतना ही मजा आयेगा।
अपनी बेहतरीन अदाकारी और पर्दे पर किसी भी किरदार को बेहद खूबसूरती से उतारकर दर्शकों का दिल जीतने वाली सोनाली निकम इस शो में सब इंस्पेक्टर कीर्ति कौल की भूमिका निभा रही हैं। एण्डटीवी के मौका-ए-वारदात में सब इंस्पेक्टर कीर्ति कौल के रूप में इस शो से जुड़ने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुये सोनाली निकम ने कहा, ‘‘मैं अपने देश के पुलिसकर्मियों का बहुत सम्मान करती हूं। वे जिस तरह से अपराध से लड़ते हैं और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, उसके लिये हम सभी को उनका आभारी होना चाहिये और उनकी इज्जत करनी चाहिये। इसलिये जब मुझे इस रोल का आॅफर दिया गया, तो मैं बहुत खुश हुई। एक पुलिसवाले की भूमिका निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और साथ ही गर्व का अनुभव भी हो रहा है। ‘मौका-ए-वारदात‘ एक सीरीज है, जिसमें उन बेहद रोमांचक और रहस्यमयी अपराधों को दिखाया जाता है, जो घटनाओं के अनापेक्षित मोड़ से दर्शकों को उनकी सीट्स से उठने नहीं देते। इस शो का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और इस अद्भुत अनुभव का आनंद उठाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘
‘मौका-ए-वारदात‘ में पीयूष सहदेव को इंस्पेक्टर राठौड़ और सोनाली निकम को सब इंस्पेक्टर कीर्ति कौल के रूप में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर
getmovieinfo