@shahzadahmed
खुशी भारद्वाज ने कहा,होली मेरा पसंदीदा त्यौहार है क्योंकि मुझे रंग बहुत पसंद आते हैं। होली के समय, गुब्बारे फेंकना और वॉटर-गन चलाना मुझे और भी मजेदार लगता है। इससे मुझे एक अलग ही तरह का रोमांच महसूस होता है। रंग बहुत ही जीवंत होते हें और हमारे आस-पास के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इससे सारी नेगेटिविटी कहीं फुर्र हो जाती है। मुझे ऐसा लगता है कि होली हमारे अंदर की हर बुराई को दूर कर देती है और अगले दिन हमारी जिंदगी में एक नयी शुरुआत लेकर आती है।
इस साल मेरी होली और भी मजेदार होने वाली है क्योंकि मैं अपने दिल्ली के घर मैं अपने पेरेंट्स और दादा दादी के साथ यह त्यौहार मनाऊंगी। खुशी की दादी सर्व श्रेस्ठा ने बताया कि मेरी पोती खुशी मेरे साथ होली के पकवान में मेरा साथ देती है और उसको गोझिया बनाना बहुत पसंद है।
खुशी ने कहा, इस साल और ज्यादा सावधान और सतर्क रहिये और सुरक्षित तरीके से होली मनाइये।‘’ अपने सभी फैन्स को मैं इस साल एक खास मैसेज देना चाहूंगी कि इस खूबसूरत त्यौहार को अपने घर पर ही मनायें।
#khushibhardwaj #childactress #holi #specialstory #holicelebrate
#baalveerreturns #show