@getmovieinfo
वैश्विक रूप से पर्यावरण पर पड़ने वाले ब्रांड के प्रभाव को मूल रूप से कम करने की तैयारी है
अब गार्नियर के सारे प्रोडक्ट 2025 तक ऑफिशियली क्रूएलिटी फ्री होंगे- क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल द्वारा प्रमाणित
• गार्नियर के सारे प्रोडक्ट ज़ीरो वर्जिन प्लास्टिक से बने होंगे
• सारी पैकेजिंग पुन: उपयोग में लाये जाने योग्य, रीसाइकल या नष्ट करने योग्य होंगी
• यह पहला ऐसा ब्रांड है, जोकि प्रोडक्ट एंवॉयरमेंटल एंड सोशल इम्पैक्ट लेबलिंग लागू कर रहा है, इससे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा स्थायी विकल्प चुनने का मौका मिलेगा
मौजूदा समय में पर्यावरण, सेहत और समाज से जुड़ी चिंताएं पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी हैं। पिछले साल की अप्रत्याशित घटनाओं ने ग्राहकों की अपेक्षाओं का रुख बदल दिया है और समाज में ब्रांड के योगदान पर ध्यान केंद्रित हो गया है। लोगों के लिये किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है, एक भरोसेमंद ब्रांड की चाहत, जोकि पारदर्शी हों और सही मायने में बेहतर होने की दिशा में काम कर रहे हों।
जब स्थायित्व (सस्टेनबिलिटी) की बात आती है, इस मामले में गार्नियर सालों से पूरी लगन से काम कर रहा है। यह ब्रांड ज्यादा से ज्यादा नैचुरल फॉर्मूला तैयार कर रहा है , स्थायी तथा उचित व्यापार वाली सामग्रियां इस्तेमाल कर रहा है। यहां तक कि बड़े पैमाने पर स्किनकेयर बाजार में सबसे पहले प्रमाणिक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लाने का काम भी इस ब्रांड ने किया है। अपने सस्टेनबिलिटी प्रोग्राम,’गार्नियर ग्रीन ब्यूटी’ के लॉन्च के साथ गार्नियर काफी दूर तक जाना चाहता है। यह ब्रांड ब्यूटी इंडस्ट्री के काम करने के तरीके को बदलना चाहता है और हम सबके लिये उस बदलाव का नेतृत्व करना चाहता है।
गार्नियर सन 1989 से ही जानवरों पर परीक्षण के खिलाफ रहा है और अब ‘क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल’ ने अपने ‘लीपिंग बनी प्रोग्राम’ के तहत इस ब्रांड पर अपनी मुहर लगा दी है। ‘लीपिंग बनी प्रोग्राम’ के अंतर्गत, क्रूएलिटी फ्री इंटरनेशनल द्वारा गार्नियर पहली बार सत्यापित होने वाले सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक है। यह सिर्फ गार्नियर के लिये ही नहीं, बल्कि पूरी ब्यूटी इंडस्ट्री के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। जानवरों पर किसी प्रकार का परीक्षण हुआ है या नहीं, यह जानने के लिये ‘लीपिंग बनी’ के अंतर्गत ब्रांड्स को अपने पूरे सप्लाय चेन की जांच करवानी पड़ती है, जिसमें कच्चा माल और अलग-अलग सामग्रियां शामिल होती हैं। ब्रांड के सारे तैयार प्रोडक्ट को अनुमति मिलनी चाहिये- एकल प्रोडक्ट या सामग्री को अकेले अनुमति नहीं दी जा सकती।
यह गार्नियर द्वारा 500 से भी ज्यादा सप्लायर्स से घोषणा प्राप्त करने का मामला था, जोकि पूरी दुनिया से 3,000 से भी ज्यादा सामग्रियां मंगवाते हैं। इस सख्त प्रक्रिया से यह बात पुख्ता हो जाती है कि ग्राहक पूरे विश्वास के साथ गार्नियर के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स खरीदते समय उन्हें पता होगा कि गार्नियर ‘लीपिंग बनी’ के सख्त मानदंडों पर खरा उतरा है।गार्नियर की ‘ग्रीन ब्यूटी’ पहल, शुरू से लेकर अंत तक सस्टेनबिलिटी तक पहुंचने का एक ठोस तरीका है। इस पहल का लक्ष्य है गार्नियर के वैल्यू चेन के हर चरण पर बदलाव लाना। साथ ही निम्न क्षेत्रों में पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करना या खत्म करना।
इस वैश्विक पहल के तहत गार्नियर ने ओशन कंज़रवेंसी के साथ भी हाथ मिलाया है। यह एक एनजीओ है जोकि 30 साल से भी ज्यादा समय से समुद्र में प्लास्टिक फेंकने के खिलाफ काम कर रहा है। गार्नियर ने ओशन कंज़रवेंसी के ट्रैश फ्री सीज़ अलायंस के साथ सहयोग किया है। इस अलायंस का निर्माण 2012 में हुआ था। वैज्ञानिक, संरक्षणवादी और निजी सेक्टर एक साथ मिलकर समुद्र में प्लास्टिक कचरे की परेशानी को लेकर वास्तविक और प्रभावी हल ढूंढ रहे हैं। गार्निंयर, मौजूदा अलायंस सदस्यों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि प्लास्टिक पैकेजिंग को कम करने/रिडिजाइन करने के अनूठे तरीकों के बारे में पता लगा सके। साथ ही हमारे समुद्र में प्लास्टिक कचरे को बहने से रोक पायें।
जॉन अब्राहम, गार्नियर ब्रांड एम्बेसडर, ‘’मैं काफी लंबे समय से गार्नियर इंडिया के साथ जुड़ा हुआ हूं और खासकर इस अभियान को प्रस्तुत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। सालों से हमारे पर्यावरण के संसाधनों के लगातार दोहन की वजह से, हम इस बात पर यकीन करते हैं कि एक-एक व्यक्ति का योगदान एक संगठित मोर्चे को जन्म देगा और इससे हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। गार्नियर के ‘ग्रीन ब्यूटी’ अभियान के माध्यम से हम सभी महत्वाकांक्षी युवा भारतीयों को आगे आने का मौका दे रहे हैं। आज वह अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने में हमारा साथ दे सकते हैं। साथ ही उन्हें हम आगे आने वाले एक स्थायी और सुनहरे भविष्य में अपना योगदान देने का भी अवसर दे रहे हैं।‘’
‘ग्रीन ब्यूटी’ अभियान में एक वार्षिक ग्लोबल सस्टेनबिलिटी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पेश की गयी। जिसमें गार्नियर की प्रतिबद्धता को पारदर्शी रूप में दर्शाया गया है। गार्नियर वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक रूप से ट्रैक किया जा सकता है और यह जाना जा सकता है कि आज गार्नियर कहां खड़ा है। साथ ही 2025 तक ब्रांड अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों तक किस तरह पहुंचेगा, उसके बारे में भी जाना जा सकता है। यह प्रोग्रेस रिपोर्ट गार्नियर की प्रतिबद्धताओं की एक स्पष्ट तथा ट्रैक की जाने वाली संक्षिप्त जानकारी प्रदान करती है। इसमें उनक कार्यों के बारे में बताया गया है जोकि विशेषज्ञों तथा वैज्ञानिकों की मदद से पूरे हुए हैं।