तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चाहने वाले गोकुलधाम सोसायटी में होने वाली होली को बहुत पसंद करते हैं। इस वर्ष की होली तो और भी बहुत मजेदार और मनोरंजक होने वाली है।हाल में ही नवीना वाडेकर बावरी के किरदार में और नीतीश भलुनी टापू के किरदार में गोकुलधाम में आ चुके हैं। इस कारण वैसे भी गोकुलधाम के रहवासियों में नई स्फूर्ति और उत्साह की लहर आ चुकी है। स्वाभाविक है कि होली का त्योहार भी बहुत ज़ोर शोर से मनाया जायेगा।
कौन करेगा होली मनाने की योजना? इस साल का होली का क्या होगा सरप्राइज़?
क्या ये योजना टापू सेना बनाएगी टापू के वापस आने की खुशी में या फिर इसका प्लान एक बहुत ही खुश बाघा करेगा? आखिर उसकी बावरी वापिस आ गईं है। या फिर हमारी गोकुलधाम की स्त्री शक्ति जागेगी।
_तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है जो पहले 2008 में प्रसारित हुआ था और अब 3700 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15 वें वर्ष में है। अपने प्रमुख शो के अलावा, नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड इस शो को यूट्यूब पर मराठी में ‘गुकुलधामची दुनियादारी’ और तेलुगू में ‘तारक मामा अयो रामा’ को स्ट्रीम करता है। सभी शो असित कुमार मोदी द्वारा लिखे और बनाए गए हैं।