@shahzadahmed
कारोना वायरस के कारण देशभर में सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया था
15 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में सिनेमा हॉल्स खोले जा रहे हैं
हालांकि, इसके लिए सिनेमा हॉल मालिकों और दर्शकों को खास एहतियात बरतनी होंगी
दिल्ली के सबसे पुराने सिनेमा हॉल्स में शामिल डिलाइट सिनेमाज के सीईओ राजकुमार मेहरोत्रा ने बताया की, सरकार के दिए गए निर्देश के मुताबित सिनेमाघर खोले जा रहें है
दर्शको को नए नियम का पालन करना होगा। नए नियमों के मुताबिक, आने वाले सभी दर्शकों का थर्मल स्कैनिंग के जरिये टेम्प्रेचर लिया जाएगा।इसके बाद उन्हें सैनिटाइज भी किया जाएगा।आरोग्य सेतु ऐप भी है जरूरी।
इन नियम का पालन करना होगा
हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी
सभी जगह ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए दर्शकों के फोन नंबर भी लिए जाएंगे
फिल्म के दौरान लोगों को हर समय मास्क लगाना होगा
सिनेमा घर मे 10 वर्ष से नीचे के बच्चे और 65 वर्ष के बुजुर्ग नही होंगे प्रवेश
एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो शुरू होगा
शो की शुरुआत, इंटरवेल और खत्म होने के समय लोगों के प्रवेश और बाहर जाने के दौरान सामाजिक दूरी बनी रहे
सिनेमा घरों में सिर्फ डिब्बाबंद भोजन या पेय पदार्थों की अनुमति होगी। जो भी आप काउंटर से खरीदेते हैं, वह पैक्ड रहेगा
सिनेमा घरों के सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दस्ताने, जूते, मास्क, पीपीई किट आदि का प्रावधान किया गया है
नियमों के मुताबिक, थियेटर पहुंचने वाले लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है साथ ही हर दर्शक को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी बताना होगा। इतना ही नहीं दर्शकों को टिकट लेने के लिए सिनेमा हॉल आने की भी जरूरत नहीं होगी।मोबाइल फोन पर ही ई-टिकट बुक हो जाएगा।सिनेमा हॉल के अंदर भी एक सीट छोड़कर बैठना होगा। हर शो के बाद हॉल को अंदर से सैनिटाइज किया जाएगा।
Tags #cinemahalls #reopening #afterlockdown #covid19 #entertainment