करीना कपूर खान और आमिर खान की नई फ़िल्म लाल सिंह चढ्ढा का पहला लुक रिलीज़ हुआ

शहज़ाद अहमद 

आमिर खान ने सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें करीना कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म से करीना कपूर का ये पहला पोस्टर है। इसमें करीना आमिर को गले लगाए हुए हैं।आमिर ने कैप्शन में लिखा- ‘पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर, बस इतना सा है जिंदगी का सफर।

https://twitter.com/aamir_khan/status/1228188445337481216?s=19

हैप्पी वेलेंटाइन डे करीना।करीना फिल्म में आमिर के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरे भारत में हो रही है।अतुल कुलकर्णी की लिखी और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

Getmovieinfo.com

Tags #lalsinghchaddha #kareenakapoorkhan #aamirkhan #bollywood #bollywoodmovies

Related posts