बिग बॉस ओटीटी को लॉन्च करने की घोषणा हाल ही में की गई थी
इस शो के ओटीटी पर आने से निश्चित रूप से बिग बॉस के प्रशंसकों को अलग से मनोरंजन, रोमांच और ड्रामा का भरपूर मजा मिलने वाला है। अब इस शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि भारत के सबसे बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर और आइकन करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के साथ जुड़ेंगे। वह इसके ब्लॉकबस्टर होस्ट के रूप में नजर आयेंगे। करण वूट पर छह हफ्तों तक चलने वाले बिग बॉस ओटीटी के ड्रामा और मेलोड्रामा को एंकर करेंगे। बिग बॉस ओटीटी, का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को किया जायेगा। बिग बॉस ओटीटी के जरिये प्रशंसकों को पहली बार, बिग बॉस के घर की पल-पल की खबर रखने का मौका मिलेगा और वे हर ड्रामा और ऐक्शन 24×7 लाइव देख पायेंगे। इसके अलावा, दर्शकों के लिये वूट पर एक घंटे का एपिसोड भी प्रसारित होगा। दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, हर पल का कंटेंट और पूरी तरह से एक इंटरैक्टिव एडिशन देखने का मौका मिलेगा। डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद, इसे बिग बॉस सीजन 15 के साथ कलर्स पर प्रसारित किया जायेगा। बिग बॉस ओटीटी के जरिये प्रशंसक घर में चल रहे डेली ड्रामा के साथ सीधे और गहराई से जुड़ाव बना पायेंगे। वे प्रतिभागियों से सीधे जुड़ने और भरपूर मनोरंजन पाने की अपेक्षा कर सकते हैं। बिग बॉस के घर में इस बार मनोरंजन जगत की कुछ बेहद सेंसेशनल हस्तियों के आपस में भिड़ने की संभावना है। हमारे साथ बने रहिये! बिग बॉस ओटीटी के मजे लूट ऑन्ली ऑन वूट, शुरू हो रहा है 8 अगस्त से
#vootselect #ott #biggboss #karanjohar #biggbossott