करण जौहर ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा फैलाई जा रही हैं झूठी बातें

@shahzadahmed

करण जौहर ने सामने आकर सोशल मीडिया के जरिए सफाई जारी की है

कारण जौहर ने अपने बयान में उन्होंने सभी आरोपों को झूठा बताया है

सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही जांच के दौरान एनसीबी के सामने ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कई खुलासे हो रहें हैं। इस मामले में  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजा है।करण जौहर की पार्टी के एक पुराने वीडियो पर भी जबरदस्त सवाल खड़े हो रहे हैं।आरोप है कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। अब करण ने इस पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी कर दिया है।उनका कहना है कि ड्रग्स यूज के सभी आरोप गलत हैं।

https://www.instagram.com/p/CFkWDqFpgXv/?igshid=19za7ll8n933d

करण जौहर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि- ‘मीडिया में ये खबरें गलत चलाई जा रही हैं कि मेरे द्वारा 28 जुलाई 2019 में होस्ट की गई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। मैंने 2019 में भी ये साफ किया था कि इस तरह के सारे आरोप बिलकुल गलत हैं। इन दिनों दुर्भावनापूर्ण चलाए जा रहे कैंपेन को देखते हुए मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं।पार्टी में किसी ड्रग्स का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था।

Getmovieinfo.com

Tags #karanjohar #bollywood #ncb #bollywoodnews #bollywoodupdates

Related posts