शहज़ाद अहमद /नई दिल्ली
वेब सीरीज ‘फितरत’ के सभी एपिसोड, अब ऑल्ट बालाजी और जीईई5 पर स्ट्रीम हो रहे हैंबे हतरीन म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च के साथ, इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुईं, क्योंकि अब ‘फितरत’ ऑल्ट बालाजी और जीईई5 पर स्ट्रीम हो रहा है। अपनी सधी हुई सिनेमैटाग्राफी और दिल को छू लेने वाले संगीत से लोगों का ध्यान खींचने वाली यह सीरीज 15 एपिसोड में बनी तारिणी बिष्ट की कहानी है। तारिणी एक गोल्ड मेडलिस्ट है और अमीर लड़के से शादी करना चाहती है। जीवन के अपने फैसले को लेकर वह स्थिर नहीं है। वह ऐसी लड़की है जिसका एकमात्र लक्ष्य सबसे अमीर लड़के से शादी करना है। उसे दो ही बातों की परवाह है एक तो अपने डैड और दूसरी अपने बचपन की सबसे अच्छी दोस्त एमी की, जिसका जन्म और परवरिश सारी सुख-सुविधाओं और दुनिया के सारे ऐशो-आराम के बीच हुआ है। एक योग्य अमीर बैचलर की अपनी तलाश में, उसकी मुलाकात होती है वीर शेरगिल से, वह एक खूबसूरत और सोच-समझकर चलने वाला इंसान है, जोकि हर कदम सही उठाता है, जब तक कि उसकी मुलाकात तारिणी से नहीं होती। किस तरह इन तीनों जिंदगियां चौंकाने वाला मोड़ लेती है, यह बात इस सीरीज को दिलचस्प बनाती है। तारिणी के रूप में अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं खूबसूरत क्रिस्टल डिसूजा, एमी की भूमिका निभायी है काबिल अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने और वीर बने हैं दिलों की धड़कन आदित्य सील। इस सीरीज में दिव्या सेठ, किट्टू गिडवानी, अरु कृष्णंश, प्रियंका भाटिया, आदित्य लाल, मोहित चौहान, बाबा कोचर और कैज़ाद कोटवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह शो तारिणी के इर्द-गिर्द घूमता है, बचपन से ही वह जो चाहती है उसे हासिल करके रहती है। जर्नलिज्म कोर्स में टॉपर होने के बावजूद, वह अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध जाती है और सफलता पाने के अपने शॉर्टकट तरीके को पूरा करने के लिये दिल्ली चली जाती है। यहां वह सबसे अमीर लड़के से शादी करने के इरादे से एमी की बेहद ही आलीशान दुनिया में दाखिल होती है। तारिणी का अमीर बनने का आसान और पक्का प्लान उस समय बेहद जटिल हो जाता है जब उसे खूबसूरत लड़के वीर से प्यार हो जाता है। वह एमी का मंगेतर बन जाता है। यह सच्चाई तारिणी की दुनिया को हिलाकर रख देती है और दो पक्की सहेलियों के बीच की गलतफहमियां उन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देती है। तारिणी की अमीर बनने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने का सपना उसे जीवन के दोराहे पर खड़ा कर देती है, जहां वह अपना प्यार और दोस्ती दोनों खो चुकी है। वह अपना मनोबल बढ़ाती है,जीवन के एक नये सफर की शुरुआत करती है और खुद अपनी रक्षक बनकर उभरती है। उसे इस बात का अहसास होता है कि जिस हीरो और सोने की उसे तलाश है, वह तो उसके अंदर ही है। खुद को सबसे बेहतर बनाने के लिये वह अपने डर और असुरक्षाओं से बाहर निकल आती है। बारीक सिनेमैटोग्राफी के साथ, यह मनोरंजक होने के साथ-साथ विचारों को झकझोरने वाला सफरनामा है। किरदारों को बखूबी गढ़ा गया है और ग्लैमर के ढेर सारी चकाचौंध और नपा-तुला ह्यूमर इस वेब-सीरीज को एक दिलचस्प और देखने लायक सीरीज बनाती है।