इस हफ्ते एण्डटीवी के पास अपने दर्शकों को देने के लिये ढेर सारा ड्रामा, मिस्ट्री, सस्पेंस और काॅमेडी है
‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘,‘मौका-ए-वारदात‘, ‘और भई क्या चल रहा है?‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के साथ दर्शकों को ये सबकुछ देखने को मिलेगा
अग्रसेन महाराज पधारे धरतीलोक पर
एण्डटीवी के शो ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में अग्रसेन महाराज (समीर धर्माधिकारी) फूलवाले के वेश मे धरतीलोक पर नजर आयेंगे। उनके आने के साथ कहानी में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। गेंदा (श्रेणू पारीख) अपने विश्वास पर सवाल खड़े करने लगती है और अग्रसेन महाराज की मूर्ति मंदिर में वापस रख आती है। उसके विश्वास को दोबारा कायम करने और इस मुश्किल परिस्थिति से उसे बाहर निकालने के लिये अग्रसेन महाराज ने एक आम आदमी के रूप में धरतीलोक पर आने का फैसला किया, जिसका नाम ‘महाराज‘ है।
‘महाराज‘ किरदार के बारे में बताते हुए समीर धर्माधिकारी ने कहा, ‘‘महाराज एक जिंदादिल, बुद्धिमान और प्यारा इंसान है। वह कई तरह की पगड़ी पहनता है- कभी खाना पकाने, कभी घर की साज-सजावट में व्यस्त रहता है। वह एक फूल वाला है। महाराज के अंदर परिस्थिति और लोगों के हिसाब से खुद को ढालने की क्षमता है, इससे वह बखूबी लोगों का दिल जीत लेता है। वह थैरेपी के रूप में कई तरह के फूलों का इस्तेमाल करके अलग-अलग बीमारियों का इलाज करता है। इस वजह से ही यह किरदार इतना दिलचस्प जान पड़ता है! जब गेंदा का विश्वास डगमगाने लगता है तो अग्रसेन महाराज, धरतीलोक पर महाराज के वेश में आते है। वे गेंदा के मार्गदर्शक हैं और उसका विश्वास वापस लाने के लिये धरती पर आये हैं।‘‘
किसने भेजा सांप तोहफे में?
एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात‘ में एक नई दुल्हन कंगना को सांप वाला एक पार्सल मिलता है! गुस्से से बौखलाकर, उसकी सास वसंुधरा उसे फेंकने की कोशिश करती है, लेकिन वह सांप उसे काट लेता है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है। सब इंस्पेक्टर कीर्ति कौल (सोनाली निकम) अपनी टीम के साथ मिलकर इस केस की छानबीन करती है। इस तहकीकात में उसे तीन संदिग्ध मिलते हैं- कंगना की पड़ोसी गंगा, उसके भाई की मैडम और बचपन का दोस्त नितिन। क्या कीर्ति कौल और उसकी टीम यह पता लगाने में कामयाब हो पायेगी कि यह सब किसने किया? सोनाली निकम ऊर्फ एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात‘ की सब इंस्पेक्टर कीर्ति कौल कहती हैं, ‘‘यह कथानक निश्चित तौर पर दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि ये हुआ तो हुआ कैसे? यह सोच पाना बड़ा ही मुश्किल है कि भला शादी के तोहफे में सांप कौन भेजेगा! कीर्ति अपनी टीम के साथ मिलकर इस केस की तह तक जाती है और इस अनोखी मिस्ट्री को सुलझाती है। दर्शकों को इस मिस्ट्री के पीछे का सच जानने के लिये इसे देखना होगा।‘‘
जब हवेली में आये बहरुपिये!
एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में एक बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आ गया है। दरअसल मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिर्जा (मिर्जा पवन सिंह) के बहरुपिये उनकी जिंदगियों में दाखिल हो जाते हैं। इस धोखेबाजी की वजह से दोनों ही परिवारों की जिंदगियों में हलचल मच जाती है। सकीना (अकांशा शर्मा) और शांति (फरहाना फातिमा) को परेशान करने से लेकर पारो (अदिति दीक्षित) से फ्लर्ट करने तक, बिट्टू कपूर (अन्नू अवस्थी) से पैसे ऐंठने से लेकर ग्राहकों को गलत पान और चाय परोसने तक। गलती किसी और की और जुर्माना भरना पड़ेगा मिश्रा और मिर्जा को! क्या मिश्रा और मिर्जा इस धोखाधड़ी को रोक पायेंगे? इस ट्रैक के बारे में, पवन सिंह ऊर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं, ‘‘इस ट्रैक की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया। डबल रोल निभाना किसी चुनौती से कम नहीं, जिसे अंबरीश जी और मैंने बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश की। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को आगे आने वाले एपिसोड्स में उतना ही मजा आयेगा, जितना कि हमें इसकी शूटिंग करने में आया।‘‘
चस्का हनीमून का!
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के आगामी एपिसोड में, नई नवेली दुल्हन बिमलेश (सपना सिकरवार) अपने पति बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) से हनीमून ट्रिप पर जाने की मांग करती है! बिमलेश की इस मांग से बचने के लिए बेनी तरह-तरह के बहाने बनाता है। इस बीच, राजेश (कामना पाठक) को भी समझ आता कि हप्पू (योगेश त्रिपाठी) भी उसे कभी हनीमून पर नहीं ले गया है, तो वह भी अम्माजी (हिमानी शिवपुरी) और बच्चों के साथ हनीमून पर जाने की अपनी इच्छा सामने रखती है। क्या बिमलेश और राजेश अपने सपनों के हनीमून ट्रिप पर जा पायेंगी? एपिसोड के बारे में सपना सिकरवार ऊर्फ बिमलेश कहती हैं, “शादी की तरह, हनीमून ट्रिप भी हमेशा हर लड़की का सपना होता है। पति के साथ ट्रिप पर जाने के लिये बिमलेश के पास कई प्लान है; लेकिन किसी वजह से बेनी हनीमून ट्रिप से बचने के अलग-अलग बहाने बनाता है। वह पहले अपनी मां के हनीमून पर न जाने के झूठे वादे का बहाना बनाता है और फिर पीठ में मोच आने का बहाना बनाता है। बेनी ये सब बहाने क्यों बना रहा है ? सच्चाई को जानने और भरपूर मनोरंजन के लिये दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा और आने वाले एपिसोड्स देखने होंगे।‘‘
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पड़ गया भारी !
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में, सक्सेना (साणंद वर्मा) तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति (आसिफ शेख) को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर अपने विचार रखने के लिये अपने टॉक शो में आमंत्रित करते हैं। दोनों एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफदारी करते हुए इसे सही बताते हैं जैसे कि यह कोई मामूली बात है और इसका होना अच्छा है। अनीता (नेहा पेंडसे) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) पूरी बातचीत सुनती हैं और पूरे मामले को अपने हाथों में लेने और अपने-अपने पतियों को सबक सिखाने का फैसला करती है। ये दोनों उन्हें ऐसा सबक सिखाने का फैसला करती है जो उन्हें पूरी जिंदगीभर याद रहे। वे दोनों खुद एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू करती हैं! एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी के रूप शुभांगी अत्रे इस मजेदार ट्रैक के बारे कहती हैं, ‘‘जब अंगूरी और अनीता को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में अपने अपने पतियों की सोच का पता चलता है, तो वे दोनों परेशान हो जाती हैं। अपने पतियों को सबक सिखाने के लिये,वे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होने का नाटक करती हैं और इसके लिये एक मास्टर प्लान तैयार करती हैं। इस पर तिवारी और विभूति की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या वे अपना सबक सीखेंगे? अधिक जानकारी के लिए, देखते रहिये ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आगामी एपिसोड।”
getmovieinfo