एण्डटीवी के साथ हंसते और मुस्कुराते रहो

हर साल 20 मार्च को इंटरनेशनल डे आॅफ हैप्पीनेस मनाया जाता है, ताकि दुनिया भर के लोग अपनी जिंदगी में खुशियों की अहमियत को समझ सकें। दर्शकों की जिंदगी में  खुशिया फैलाने के लिए &TV पर ये दो लोकप्रिय कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन  है। इन शोज के प्रमुख कलाकारों ने खुशियां फैलाने के इस खास मौके पर खुशियों की अहमियत के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि इन शोज ने कैसे लोगों की जिंदगी में आनंद और खुशियां फैलाई हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) और कामना पाठक (राजेश) एवं ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)।

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार अदा कर रहीं कामना पाठक ने कहा, ‘‘एक कहावत है ‘यदि आप खुश रहना चाहते हैं, तो किसी और को खुशी देने की कोशिश करें‘। वास्तव में किसी दूसरे को खुश करना आसान काम नहीं है और इसमें काफी मेहनत लगती है। यह सिर्फ मजेदार चेहरे बनाने या एक्सप्रेशन देने अथवा चुटकुले सुनाने से नहीं होता। बल्कि इसके लिये ऐसे पलों या डायलाॅग्स का निर्माण करना होता है, जो दर्शकों को बिल्कुल अपने जैसे लगें और जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर पायें। हमारे शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ ने इस काम को बखूबी किया है। हर किरदार के व्यक्तित्व और तकियाकलामों ने दर्शकों के साथ बेहद खूबसूरती से जुड़ाव बनाया है और उनका मनोरंजन किया है। और हम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि हम लोगों की जिंदगी में खुशियां भरने और उन्हें हंसाने का जरिया बन रहे हैं। ‘इंटरनेशनल डे आॅफ हैप्पीनेस‘ के अवसर पर, आईये हम उन छोटी-छोटी चीजों की सराहना करें, जो हमें खुशी देते हैं और उन लोगों का आभार जतायें जो हमारे जीवन को और भी ज्यादा आनंददायक बनाते हैं। खुशियां आपके चारों ओर है, आपको बस उन पलों में खोना और मुस्कुराना है।‘‘ आसिफ शेख ऊर्फ ‘‘भाबीजी घर पर हैं‘‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘किसी की जिंदगी में खुशियां भरना, वह सबसे बड़ा उपहार है, जो आप दूसरों को दे सकते हैं। एक ऐसे किरदार को निभाना हर कलाकार का सपना होता है, जो लोगों की जिंदगी में बदलाव लेकर आये। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि हमारे दर्शकों ने इन सभी किरदारों की सराहना की है और इनका आनंद उठाया है, जो उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहे हैं। दूसरों के जीवन में आनंद का जरिया बनना मेरा सौभाग्य है। और एक कलाकार होने के नाते, मेरा मानना है कि दर्शकों को उनके तनाव से थोड़ी देर के लिये छुटकारा दिलाना, उन्हें खुश करने और सेहतमंद बनाने में मदद करने का एक बेमिसाल तरीका है। फिलहाल हमारी दुनिया में कई बड़े और चिंताजनक मसले हैं। हमारे आस-पास जो घट रहा है, हम हमेशा उसे बदल नहीं सकते हैं, लेकिन इस बात का चुनाव जरूर कर सकते हैं कि हमें उस घटना को हंस कर झेलना है या रो कर। इसलिये आईये एक खुशहाल और दयावान विश्व का निर्माण करें। इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे पर अपनी जिंदगी की अच्छी चीजों को देखें और इस आनंददायक अवसर का आनंद उठायें।‘‘

योगेश त्रिपाठी, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘जिंदगी जीने का सबसे बेहतर तरीका है, रोजाना की परेशानियों में हास्य ढूंढना। यह किसी भी स्थिति को न सिर्फ अधिक आनंददायक बनाता है, बल्कि तनाव को भी कम करता है। मैं जब भी सेट पर अपनी लाइनों की प्रैक्टिस कर रहा होता हूं, तो खुद से पूछता हूं कि ‘‘क्या यह दर्शकों का मनोरंजन करेगा? क्या यह वाकई में इतना मजेदार है?‘‘ दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद, हर कोई सारे तनाव से दूर जाकर खुशी के कुछ पल बिताना चाहता है। इसलिये उन्हें हर दिन यह खुशी देने की हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। और अपने शो के जरिये दर्शकों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखकर हम भी खुश हो जाते हैं। मुझे बहुत गर्व महसूस होता है, जब मैं जहां भी जाता हूं, वहां पर लोग मुझे मेरे हप्पू स्टाइल में उन्हें हंसाने के लिये कहते हैं और उनके इस आग्रह पर मुझे ‘अरे दादा‘‘ कहना अच्छा लगता है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं अपने दर्शकों को ऐसे मजेदार पलों का आनंद दे पा रहा हूं। हमारे शो ने चार सालों का सफर पूरा कर लिया है और मेरी कामना है कि हम हमेशा ऐसे ही उनके जीवन में हास्य का रंग घोलते रहें और उनके जीवन को आनंददायक बनाते रहें।‘‘
‘‘भाबीजी घर पर हैं‘‘ में अनीता भाबी का किरदार अदा कर रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यदि आपके अंदर किसी को खुश करने की काबिलियत है, तो यह काम जरूर करें। दुनिया को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। लोग अपने काम में इतने ज्यादा उलझे हुये और तनावग्रस्त हैं कि वे वर्तमान में जीना और खुश रहना भूल गये हैं। लेकिन एक कलाकार होने के नाते, अपने शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के जरिये उन्हें हंसाने और खुश रहने की जिम्मेदारी मुझ पर है। जब आपका शो या किरदार लोगों की जिंदगी में एक छोटा सा भी बदलाव लेकर आता है, जैसे जब वे उदास हों, तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना, तब बहुत अद्भुत और आनंददायक अनुभव होता है। मुझे खुशी है कि अनीता भाबी के किरदार के रूप में मैं पिछले एक साल से उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही हूं। अनीता एकदम सुंदर और निर्भीक है, इसलिये मेरा मानना है कि लोग उसके साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं और इस किरदार का आनंद उठा सकते हैं। इस तरह के पलों को जीना हर कलाकार का सपना होता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि लोगों को ऐसा आनंददायक अनुभव दे पा रही हूं। इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे अपनी खुशियों और सेहत को जिंदगी पर कायम रखने की याद दिलाने का एक बेहतरीन अवसर है।‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts