एण्डटीवी के ‘एक महानायक-डाॅ बी आर आम्बेडकर‘ ने पूरे किये 500 एपिसोड्स

एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ को दिसंबर 2019 में लाॅन्च किया गया था

इस शो ने अब 500 एपिसोड्स पूरे कर लिये हैं

इस अवसर पर शो के कलाकार और तकनीशियन इसकी कामयाबी और इस उपलब्धि का जश्न मनाते नजर आये। इसके साथ ही कलाकारों ने शो की सफलता के बारे में बात करते हुये अपने अनुभव भी साझा किये। इन कलाकारों में शामिल हैं- भीमराव (अथर्व), रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे), जीजाबाई (स्नेहा अशोक मंगल), मीराबाई (फाल्गुनी दवे), आनंद (कुंवर विक्रम सोनी) और लक्ष्मीबाई (शगुन सिंह)। शो की निर्माता स्मृति सुशीलकुमार शिंदे, निर्देशक एस बी फिल्म्स ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये एक बहुत बड़ा दिन है। हमने जिस शो की कल्पना की थी, उसने न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि दर्शकों का पसंदीदा शो भी बना हुआ है। 500 एपिसोड्स का सफर पूरा करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं हमारी क्रिएटिव टीम, सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों और एण्डटीवी की टीम को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिये बधाई देना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं अपने दर्शकों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हम पर इतना प्यार बरसाया और इस शो को पसंद किया। हमने जब इस शो को लाॅन्च किया था, तो हमारा उद्देश्य एक आकर्षक कहानी के जरिये बाबासाहेब की जीवन गाथा को प्रस्तुत करना था। और आज शो की उपलब्धि पर हमें गर्व हो रहा है। हालांकि, हम बाबासाहेब की शिक्षा और सिद्धांतों को जहां तक संभव हो सर्वाधिक प्रेरणादायी तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना जारी रखेंगे। इस उपलब्धि के लिये पूरी टीम को बधाईयां। मैं चैनल का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमारे विजन पर भरोसा किया और हमें इस उपलब्धि का जश्न मनाने का मौका मिला।‘‘

भीमराव का किरदार निभा रहे अथर्व ने कहा, ‘‘कहते हैं कि हर उपलब्धि का जश्न मनाया जाना चहिये, क्योंकि यह कामयाबी का प्रमाण होता है। आज हमें इस शो की विभिन्न उपलब्धियों पर गर्व हो रहा है। यह शो और भीमराव के बचपन का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है और मेरे लिये बहुत ही ज्यादा खास है। डाॅ. आम्बेडकर का किरदार निभाना मेरी कॅरियर की एक बड़ी उपलब्धि है और इसने मुझे ढेर सारा प्यार, सम्मान और पहचान दिलाई है। यह व्यक्तिगत और पेशेवर, दोनों ही तरह से मेरे लिये एक बेहतरीन अनुभव रहा है। इतने महान व्यक्ति का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और मैंने हमेशा ही पूरी कोशिश की है कि मैं इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाऊं। 500 एपिसोड्स पूरे करने के अवसर पर मैं सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।‘‘

जगन्नाथ निवानगुणे, जोकि रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे हैं और शुरूआत से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं, ने कहा, ‘‘500 एपिसोड्स पूरे करना हमसभी के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शो के 500 एपिसोड्स पूरे करने पर ऐसा लग रहा है जैसे हमने कोई उपलब्धि हासिल की हो। इस शो के कलाकार एवं तकनीशियन मेरे लिये मेरा दूसरा परिवार बन गये हैं और हमारा यह रिश्ता समय के साथ और मजबूत एवं मधुर हुआ है। मैं इस शो की प्रोड्यूसर स्मृति जी और एण्डटीवी की टीम का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे रामजी का किरदार निभाने का मौका दिया। इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसे इतनी ज्यादा लोकप्रियता एवं प्यार मिला।‘‘

रमाबाई का किरदार निभा रहीं नारायणी महेश वरणे ने कहा, ‘‘एक महानायक-डाॅ बी. आर. आम्बेडर का सफर अद्भुत रहा है और इस शो के 500 एपिसोड्स पूरा करके एक और उपलब्धि हासिल करने पर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और गर्व हो रहा है। मैं सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों एवं एण्डटीवी की टीम और खासतौर से दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इस शो को सफल बनाने में योगदान दिया। रमाबाई का किरदार निभाना एक समृद्धशाली अनुभव रहा है और मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इसे इतना ज्यादा पसंद किया जायेगा।‘‘

getinf.dreamhosters.com

#AndTv #EkMahanayak #Show #500episodes #celebration

Related posts