दीवाली रौशनी का त्योहार है और यह नई उम्मीदें एवं खुशियां लेकर आता है
यह अंधेरे पर रौशनी, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है
एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने कहा मेरे लिये दिवाली अपने परिवार वालों, दोस्तों एवं रिश्तेदारों के और करीब आने एवं उनके साथ कुछ आनंददायक पल बिताने का एक बेहतरीन मौका है। चूंकि हमारा काफी वक्त शूटिंग में जाता है, इसलिये हमें अपने परिवार के साथ बिताने के लिये पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। इसलिये, त्योहारों के इस मौसम में, हमें चार-पांच दिन मिल जाते हैं और में अपने परिवार के साथ रहकर फेस्टिवल का भरपूर मजा लेती हूं।
मेरे लिये दिवाली का फेस्टिवल सबसे खूबसूरत है।इस त्योहार पर जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह है लाइट्स मिठाई पूजा में हम सब परिवार एक साथ होते है। मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करना चाहूंगी कि कृपया पटाखें नहीं जलायें और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना दिवाली मनायें। पटाखों के बजाय, एक दिया जलायें और अपने आस-पास के लोगों के बीच खुशियां बांटें। मैं अपने सभी फैंस को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
getmovieinfo