कुत्तों को अक्सर ‘इंसान का सबसे अच्छा दोस्त‘ कहा जाता है क्योंकि वे हमें बिना शर्त प्यार देते हैं, और हमारे ये चार पैर वाले साथी बार-बार यह बात साबित करते हैं। इस इंटरनेशनल डाॅग डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों और डाॅग लवर्स ने स्ट्रे डाॅग्स को बचाने और उनकी देखभाल करने की अपनी दिल को छू लेने वाली कहानियां साझा कीं। इन कलाकारों में शामिल हैं – तेजस्विनी सिंह (‘भीमा‘ की भीमा), आशुतोष कुलकर्णी (‘अटल‘ के कृष्ण बिहारी वाजपेयी), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) और सोमा राठौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अम्मा जी)। एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ में भीमा का प्रमुख किरदार निभा रहीं तेजस्विनी सिंह ने कहा, ‘‘डाॅग्स मुझे हमेशा से ही पसंद रहे हैं और मैंने अपने पैरेंट्स से एक पपी मांगा था। हालांकि, हाल ही में मैं एक प्यारे से स्ट्रे डाॅग से मिली, जिसने मेरा दिल जीत लिया। वह मेरे पास आया और प्यार से अपनी पूंछ हिलाने लगा और उसी पल उसके साथ मेरा एक खास रिश्ता बन गया। उसके फुर्तीलेपन और क्यूटनेस के कारण मैंने उसका नाम टाइसन रखा है। हमने एकसाथ गेंद खेलते हुये और पार्क में घूमते हुये कई दोपहर बिताई हैं। बाद में, मैं उसे अपने घर ले आई और अब मेरा पूरा परिवार उसकी देखभाल करता है और मैं उसे जितना प्यार करती हूं, उससे कहीं ज्यादा प्यार मेरा परिवार उसे करता है (हंसती हैं)।‘‘ ‘अटल‘ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे, आशुतोष कुलकर्णी ने कहा, ‘‘स्ट्रे डाॅग्स को गोद लेना मेरी जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण एवं संतोषप्रद फैसले में से एक रहा है। स्ट्रे डाॅग्स के साथ जो रिश्ता बनता है, वह खास होता है, क्योंकि वह भरोसे, प्यार और एक-दूसरे की देखभाल पर आधारित होता है। मेरी बिल्डिंग में एक डाॅग था, जिसका नाम मैंने शेरू रखा था। वह हमेशा मेरे आस-पास रहता था और जब भी मैं उसके पास से गुजरता था, वह प्यार से अपनी पूंछ हिलाता था। हालांकि, उसके पास कोई घर नहीं था लेकिन उसके प्यार और अपनत्व ने मेरा दिल जीत लिया। मैंने उसे नियमित रूप से खाना खिलाना शुरू किया और जल्द ही वह मेरी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया। मेरा और उसका रिश्ता सिर्फ खाना और रहने की जगह उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं था बल्कि हम एक सार्थक रिश्ता बना रहे थे। हम हर दिन साथ बिताते थे, वाॅक के लिये जाते थे और एक-दूसरे के साथ का आनंद उठाते थे। शेरू सिर्फ एक पेट नहीं है, बल्कि एक भरोसेमंद दोस्त है, जो मुझसे निःस्वार्थ प्यार करता है। उसकी देखभाल ने मुझे दया और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को बेहतर तरीके से समझना सिखाया है। हमारा रिश्ता अनमोल है, और मैं हर दिन उसके द्वारा लाए गए प्यार के लिए आभारी हूँ।‘‘
हिमानी शिवपुरी, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘एक फरी फ्रेंड सिर्फ अपनी पूंछ हिलाकर और एक प्यार भरी झप्पी देकर ही हमारे दिन को खुशहाल बना सकता है। पेट डाॅग्स को अक्सर जरूरी देखभाल मिल जाती है, जबकि स्ट्रे डाॅग्स (आवारा कुत्तों) को भी भोजन, सुरक्षा और घर की जरूरत होती है। ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के सेट पर मैंने स्ट्रे डाॅग्स को गोद लिया है और छह सालों से उन्हें खाना, पानी, रहने की जगह तथा जरूरी वेटेरिनरी केयर उपलब्ध करा रही हूं। मैंने उनका नाम रखा है- जेनी, टाइगर और स्कूटी। जब मैं उनसे दूर रहती हूं, तब भी इस बात का पूरा ख्याल रखती हूं कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल हो। घर पर भी, मैं दो स्ट्रीट डाॅग्स को खाना खिलाती हूं और उन्हें एक स्पेशल वीकली मेन्यू उपलब्ध कराती हूं, जिसमें ओट्स, शकरकंद, अंडे, चावल और मीट शामिल होते हैं।‘‘ सोमा राठौड़, जिन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अम्मा जी के रूप में जाना जाता है, कहती हैं, ‘‘बचपन से ही मुझे पशु-पक्षियों से बहुत प्यार रहा है और यह गुण मेरे पापा से मुझमें आया है। मैंने पक्षियों, खरगोश, बिल्लियों और डाॅग्स सहित कई पशुओं को बचाया है और उनकी देखभाल की है। फिलहाल मैं पांच डाॅग्स के साथ रह रही हूं और सबकी अपनी एक अलग कहानी है। इसकी शुरूआत तीन डाॅग्स: जेंटल, शेरू और सोनू को रेस्क्यु करने के साथ हुई थी। मैं और मेरा बेटा अर्जुन इस बात का ध्यान रखते हैं कि हमारे पेट्स को उत्कृष्ट देखभाल मिले। हमने उनके लिये एक स्पेशल गार्डन एरिया भी बनाया है। जानवरों की देखभाल करने में बहुत ज्यादा मेहनत नहीं लगती है, बल्कि इनसे हमें ढेर सारी खुशियाँ मिलती हैं। इससे हमारे अंदर दया, ज़िम्मेदारी, और सकारात्मकता बढ़ती है। ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के सेट पर भी मैंने स्ट्रे डाॅग्स को अपनाया है, और उनकी देखभाल परिवार की तरह की है। पिछले नौ सालों में इन डाॅग्स से मेरा गहरा रिश्ता बन गया है, और मैं यह सुनिश्चित करती हूँ कि उन्हें खाना, पानी, रहने की जगह, और डॉक्टर की देखभाल सहित उनकी जरूरत की हर चीज मिले।‘‘