‘आसमान से गिरा खजूर में अटका’ ऐसे हो गए जेठालाल के हाल

@shahzadahmed

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में जेठालाल को मुसीबत से बचाने के लिए उनके गोकुलधाम परिवार के दोस्त उनके साथ खड़े हुए है

इस वजह से जेठालाल की भोगीलाल से अपने पैसे वापस मिलने की उम्मीद फिर से जाग उठी है

तारक मेहता ने सोढ़ी और भिड़े की मदद से पैसे वसूल करने का प्लान बनाया है और उस प्लान के हिसाब से एनआरआई बिजनेसमैन बने सोढ़ी और भिड़े भोगीलाल को बिजनेस प्रपोजल देनेवाले है। भोगीलाल को तो बिज़नेस का सुहाना अवसर मिला है।उतना ही नहीं एनआरआई बिजनेसमैन भोगीलाल को एडवांस में १० लाख रुपयोंकी बड़ी रकम देंगे और डील पक्की कर लेंगे।

सोढ़ी और भिड़े को देने के लिए जेठालाल ने यह पैसे लाये कहाँ से और भोगीलाल को जाल में फसाने के चक्कर में जेठालाल कही और बड़े संकट में नहीं जा रहे है?

भोगीलाल ठहरा बड़ा बिजनेसमैन। जेठालाल के हाल इस वक़्त बिलकुल ‘आसमान से गिरा और खजूर में अटका’ ऐसे हो गए है।

अगर यह प्लान सफल नहीं होता है तो जेठालाल को दोहरा नुकसान होगा जिससे उभरना असंभव है।भोगीलाल फिर एक बार जेठालाल को ठग सकता है।क्या होगा आगे जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।

Getmovieinfo.com

#sabtv #tvshow #taarakmehtakaooltahchashmah
#entertainment

Related posts