शहज़ाद अहमद
पहले दो सीजन की अपार सफलता के बाद ऑल्ट बालाजी की पेशकश ‘दिल ही तो है’ तैयार है ऋत्विक और पलक के प्यार के नए सफर पे चलने के लिए
इसके लिए ऑल्ट बालाजी ने इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन के 10 एपिसोड्स लांच कर दिए हैं
इस पल को अपने प्रशंषको के लिए और यादगार बनाने के लिए शो की स्टार कास्ट से 2 सदस्य – करण कुंद्रा और योगिता बिहानी दिल्ली में शो के प्रमोशन के दौरान नज़र आये |इसका पहला सीजन पलक और रित्विक के अलग होने के साथ खत्म हुआ था, वहीं इसके दूसरे सीजन ने फैन्स को थोड़ी राहत की सांस दी, जिसमें दोनों एक होते नज़र आये। लेकिन उनका एक्सीडेंट होने के कारण उनका प्यार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। ’दिल ही तो है’ का सीजन 3 उस एक्सीडेंट के 2 साल लीप के साथ शुरू होता है। इस दौरान नून्स को बिजनेस में होने वाले नुकसान के साथ उनकी जिंदगी बदलाव के दौर से गुजरी है। ऋत्विक कोमा में है और पलक बिना जान के बस एक शरीर रह गयी है, वह अभी भी नून्स के परिवार और उसकी बेटियों के लिये अपनी जिम्मेदारियां निभा रही है। नून्स की जिंदगी में वरदान की तरह आने वाले विक्रांत (पारस अरोड़ा अभिनीत) की शादी भी पलक से होती है और वह उनकी बेटियों की भी देखभाल करता है। जब डॉक्टर्स हार चुके होते हैं और हर कोई ऋत्विक की इस स्थिति को स्वीकार कर लेता है तो ऐसे में रित्विक कोमा से बाहर आ जाता है, लेकिन वह अपनी याददाश्त खो देता है, जहां उसे पलक से मिलने से पहले की जिंदगी याद है। हर कोई इस स्थिति के साथ जीने की कोशिश कर रहा है, वहीं पलक जोकि अभी भी ऋत्विक से प्यार करती है, लेकिन अब उसकी शादी विक्रांत से हो गयी है इस स्थिति को और भी मुश्किल बना देता है। पलक के ऋत्विक की फिजियोथैरेपिस्ट बनने के बाद क्या इन दोनों के बीच फिर से प्यार के जज्बात जगेंगे? क्या पलक के साथ वक्त बिताने से रित्विक की याददाश्त वापस लौट आयेगी? पलक और विक्रांत की शादी का क्या होगा? देखिये, रित्विक और पलक को अपनी भावनाओं के साथ लड़ते हुए, ‘दिल ही तो है’ की तीसरी किश्त में। ऑल्ट बालाजी अपने दर्शको को संगीत के द्वारा मधु अनुभव देने के लिए भी जाना जाता है | इसी को कायम रखते हुए एक बार फिर भावनाओ को चित्रत करते हुए OTT प्लेटफार्म ने लेटेस्ट साउंड ट्रैक्स “रोंदी अखियां’ और बीबा प्रस्तुत किया| दोने ही गाने न केवल दर्शको द्वारा पसन्द किये जा रहे हैं बल्कि हिट साबित हुए हैं |
नये सीजन के लॉन्च पर, करण कुंद्रा कहते हैं, ‘’इन ट्विस्ट और टर्न के साथ कहानी जिस तरह से मोड़ लेती है मुझे यह वाकई बहुत पसंद आया। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि दर्शकों को यह शो पसंद आ रहा है और हर बार हमें एक नया सीजन लाने का मौका दे रहे हैं। इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना, एक शानदार सफर की तरह रहा है।मैं इस शो का और भी आभारी हूँ जिसने मुझे आज दिल्ली आने का मौका दिया जो कि बहुत समय से पेंडिंग था | मुझे उम्मीद है आप लोग हमे ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे और हम आपका इसी तरह मनोरंजन करते रहेंगे।’ योगिता बिहानी कहती हैं, ‘’पलक का मेरा किरदार मुझे बहुत पसंद है, क्योंकि इसकी वजह से मुझे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। इस शो के साथ, मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने एक साथ कई सारी जिंदगियां जी लीं, एक यंग लड़की की भूमिका निभाने से लेकर अब एक पत्नी, मां और बहू की भूमिका निभा रही हूं, जोकि कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटती। पलक के सफर का एक महत्वपूर्ण भाग बनने के लिए मैं सभी की शुक्रगुज़ार हूँ | मैं सीजन 2 की प्रमोशन के दौरान दिल्ली आई थी और इस नए सीजन का सफर दुबारा यहाँ आए बिना अधूरा रह जाता | मैं यही बड़ी हुए हूँ और ये शहर मेरे लिए एक बहुत महत्तव रखता है| आज आप सभी का प्यार और सपोर्ट देख कर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है | मैं अपनी भूमिका को दोहराने के लिये वाकई बहुत उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक इस सीजन को भी पसंद करेंगे।“ इस शो में भारतीय टेलीविजन के कुछ पसंदीदा एक्टर्स होंगे- राजेश्वरी सचदेव, बिजय आनंद, पारस कलांवत, अभिनव कपूर, पारस अरोड़ा, कृष्णा शेट्टी, अश्मिता शेट्टी, गुरप्रीत बेदी, सनाया पीठावाला, पौलोमी दास, फरिदा दादी, जोकि इस दिलचस्प सीरीज में अपनी-अपनी भूमिकाओं को दोहराते नज़र आयेंगे।
Tag #ALTBalaji # DilHiTohHaiSeason 3 #KaranKundrra #YogitaBihani