आठवां अटल अवार्ड समारोह में एक्टर सलीम जैदी को अटल कला कीर्ति शिखर सम्मान से नवाजा गया

शुक्रवार दिनांक 24 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अटल राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह आयोजित किया गया भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री आर पी सिंह सांसद व कलाकार मनोज तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग अटल सम्मान में मौजूद रहे।हम आपको बता दें यह अवार्ड हासिल करके सलीम जैदी बहुत फक्र महसूस कर रहे हैं। सलीम जैदी सीरियल भाभी जी घर पर है मैं टिल्लू का किरदार निभाते हैं।टिल्लू का डायलॉग गुर्दे छील दूंगा आज हर कोई बोलता है और टिल्लू की आवाज सबको बहुत आकर्षित करती है। इसीलिए सलीम जैदी आज घर-घर टिल्लू के नाम से जाने जाते हैं। यह अवार्ड अपनी बहन फरहा जैदी और बड़े भाई आदिल जैदी को डेडिकेट करना चाहते हैं।

सलीम जैदी ने कहा कि आज में जो कुछ हूं वह सब मेरे भाई और बहन की दुआओं का नतीजा है मुझे उनसे वक्त वक्त पर हौसला मिलता रहा जिससे मुझे कामयाबी मिली। सलीम जैदी ने आगे कहा में अपने डायरेक्टर शशांक बली राइटर मनोज संतोषी और भाभी जी घर पर है कि पूरी स्टारकास्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं क्योंकि उन सब के सहयोग के बिना यह अवार्ड मिलना पॉसिबल ना था।

getmovieinfo

 

 

Related posts