फिल्मों, टेलीविजन और विज्ञापनों में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुकीं, लोकप्रिय अभिनेत्री अर्चना मित्तल अब एण्डटीवी के नये सोशल ड्रामा ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में नजर आयेंगी। अर्चना इस शो में गेंदा की सास अनुराधा अग्रवाल का किरदार निभायेंगी। गेंदा इस शो की कहानी में अग्रसेन महाराज की अनन्य भक्त और मुख्य नायिका है, जिसके माध्यम से उनके मुख्य सिद्धांतों को दिखाया जाएगा। यह ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस भारतीय टेलीविजन का पहला ऐसा शो है जो महान राजा अग्रसेन महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द बुना गया है। वे व्यापारियों के अग्रवाल समुदाय के संस्थापक थे। उन्होंने अपनी सोच और सीख से इस समुदाय के लोगों की काफी मदद की थी।
अर्चना मित्तल ने फिल्मों और टेलीविजन में कुछ यादगार परफाॅर्मेंसेस दिये हैं और वे कई विज्ञापनों का लोकप्रिय चेहरा भी रही हैं। इस अनोखे शो में अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए और इसके दमदार कलाकारों में शामिल होने पर अपने रोमांच को व्यक्त करते हुए, अनुराधा अग्रवाल की भूमिका निभा रहीं अर्चना मित्तल ने कहा, ‘‘सच कहूं, तो कई महिलाएं मेरे किरदार से रिलेट करेंगी। अनुराधा एक गृहिणी है, जिसकी जिन्दगी अपने पति और परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी शादी कुंदन अग्रवाल से हुई है, जो अपनी खानदारी गहनों की दुकान अग्रवाल एंड संस के मालिक हैं। अपने पति के साथ उसका रिश्ता प्यार से भरा है और वह घर को चलाती है। उसके लिये अपने पति की बात ही अंतिम होती है। वह अपने पति की हर बात सुनती और मानती है और कोई सवाल नहीं करती है। वह चाहती है कि उसके बेटे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलें और अपने फैमिली बिजनेस को संभालें। वह अपने बेटों को कुंदन जी जैसा और बहुओं को अपने जैसा देखना चाहती है। उसे पारंपरिक मान्यताओं पर चलना पसंद है और वह समय के साथ बदलना नहीं चाहती है। अनुराधा एक साधारण गृहिणी है, जिसका एकमात्र लक्ष्य है अपने पारिवारिक मूल्यों को बनाये रखना।’’ वह आगे कहती हैं, ‘‘जब मैंने इस शो का काॅन्सेप्ट पढ़ा, तो मुझे इसका आइडिया तुरंत पसंद आ गया और मैंने इस किरदार के लिये हाँ कर दी। इसका नैरेटिव ताजगी से भरा और अनोखा है, और साथ ही बहुत प्रासंगिक भी है। इसके लिये बहुत मेहनत और शोध किया गया है और हर किरदार की छवि को अच्छी तरह गढ़ा गया है। मुझे उम्मीद है कि यह नया सफर हम सभी के लिये फायदेमंद होगा और यह शो दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगा।’’
अर्चना मित्तल को अनुराधा अग्रवाल के रूप में देखिये ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में, 10 अगस्त 2021 से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9ः00 बजे एण्डटीवी पर