अंगूरी और तिवारी हुये घर से बेघर!

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) खुद को एक चुनौतीपूर्ण हालात में पाते हैं। उन्हें धमकी मिलती है कि वे अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह चले जायें, नहीं तो अंजाम काफी बुरा होगा। अंगूरी के अपना घर छोड़ने और किसी दूसरी जगह चले जाने की खबर सुनकर विभूति (आसिफ शेख) का दिल टूट जाता है। रोहिताश्व गौड़ जोकि मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं, ने बताया , ‘‘अंगूरी को सुबह-सुबह एक सपना आता है कि वह और तिवारी कानपुर छोड़कर जा रहे हैं। वह विभूति (आसिफ शेख) को सपने के बारे में बताती है और यह सुनकर वह बेहोश हो जाता है। इसके बाद न्यूज में एक ‘अदृश्य आदेश‘ के बारे में खबर दिखाई जाती है। यह कानपुर के लोगों को अपना घर छोड़कर चले जाने की धमकी देता है अन्यथा परिवार का एक सदस्य लापता हो जायेगा। अगले दिन ‘अदृश्य आदेश‘ अंगूरी के घर पहुंचता है और उन्हें अपना घर बेचकर भिंड मुरैना चले जाने की हिदायत दी जाती है। इस खबर से सभी परेशान हो जाते हैं और अंगूरी तिवारी से अनुरोध करती है कि वह घर को बेच दे और अपनी जान बचा ले। विभूति यह सब सुन लेता है और फिर से बेहोश हो जाता है।‘‘

शुभांगी अत्रे, जोकि अंगूरी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा,‘‘होश में आने के बाद विभूति अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) से भी भिंड मुरैना चलने का अनुरोध करता है, लेकिन अनीता इनकार कर देती है। अंगूरी को कानपुर छोड़कर जाने से रोकने के लिये, विभूति पुलिस के खिलाफ ‘अदृश्य आदेश‘ के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में नाकाम होने पर एक आंदोलन आयोजित करता है। इससे कमिश्नर (किशोर भानुशाली) गुस्सा हो जाता है और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को विभूति को सजा देने के लिये कहता है। विभूति को एक आइडिया आता है और वह अपने ही घर के बाहर एक नोट चिपका देता है, यह दिखावा करते हुये कि उन्हें शहर छोड़कर भिंड मुरैना जाना पड़ रहा है। इस बीच तिवारी अपने घर से बाहर निकलने और फिर वेश बदलकर आने का दिखावा करने का फैसला करता है। क्या उनकी योजनायें कामयाब होंगी या उन्हें कानपुर छोड़ना पड़ेगा?‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts