सोनी सब अपने दर्शकों के लिये लेकर आया है एक नया रोमांटिक, यूथफूल शो- ‘ज़िद्दी दिल-माने ना
‘ इसकी कहानी एसएएफ (स्पेशल ऐक्शन फोर्स) कैम्प की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी का ताना-बाना ढेरों किरदारों के इर्द-गिर्द बुना गया है। इन किरदारों में प्रशिक्षित और सिविलियन वॉलुंटीयर्स की एक युवा टीम शामिल है। इन्हें ऐसे समय में अपनी जिंदगी का प्यार मिलता है, जब वे अपने सपनों को पूरा करने एवं कैम्प में बने रहने तथा खुद को साबित करने के प्रयास में जुटे रहते हैं। सनशाइन प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित, इस शो में शालीन मल्होत्रा, कावेरी प्रियम, कुणाल करण कपूर, दिलजोत छाबड़ा, आदित्य देशमुख और सिम्पल कौल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे।
शालीन मल्होत्रा इस शो में एक कठोर देशभक्त और अनुशासन के पक्के स्पेशल एजेंट करण शेरगिल की भूमिका निभायेंगे। वह इतने सख्त और अनुशासित हैं कि उनके दिल में दूसरों के दर्द के लिये कोई करूणा नहीं है। वहीं, कावेरी प्रियम डॉ मोनामी के रूप में दिखाई देंगी, जो दूसरों की देखभाल के प्रति नजरिये में एक बदलाव लाने और अपनी खुद की कहानी लिखने के लिये यहां आई है। कुणाल करण सिंह इस शो में सिड गंजू ऊर्फ एकेडमी का नवाब का किरदार निभायेंगे, जो एक रईस, बिगड़ैल और अपनी ड्यूटी को निभाने के नजरिये से लापरवाह व्यक्ति है। दिलजोत छाबड़ा द्वारा अभिनीत स्पेशल एजेंट संजना का किरदार रफ एण्ड टफ पर्सनैलिटी वाली एक ज़िद्दी महिला का है। इसमें नर्स कोयल और फैजी की एक और दिलचस्प जोड़ी नजर आयेगी, जिसे पर्दे पर साकार किया है, सिम्पल कौल और आदित्य देशमुख ने। कोयल एक आत्मनिर्भर और शांति पसंद महिला है, जिसके पास प्यार के लिये समय नहीं है, वहीं आदित्य एक इश्कबाज़ इंसान है, लेकिन कमिटमेंट करने से भागता है।
Getmovieinfo.Com