सर्दियों में भी स्टाइलिश बने रहने के लिए इन फैशन टिप्स और ट्रिक्स को अपनायें!

सर्दियों के मौसम ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और यह समय है नये मौसम के हिसाब से नई स्टाइलिंग को अपनाने का। अपने स्टाइल से समझौता किये बिना सर्दियों का दिल खोलकर स्वागत करने के लिये एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने वार्डरोब्स को बदल दिया है और वे अपने बेस्ट विंटर फैशन स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं। इन कलाकारों में नेहा जोशी (‘दूसरी माँ‘ की यशोदा), कामना पाठक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) शामिल हैं। नेहा जोशी, जोकि एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा,‘‘राजस्थान में सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है और रात में तो यहां का तापमान ज़ीरो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। मेरा ज्यादातर समय महाराष्ट्र में बीता है, इसलिये जयपुर की सर्दियां मुझे अच्छी लग रही हैं। खुद को गर्म बनाये रखने के लिये ढेर सारे कपड़े पहनना बेहद जरूरी है। मुझे सर्दियां बहुत अच्छी लगती हैं, क्योंकि आमतौर पर यहां का मौसम काफी खुश्क होता है और पूरे साल काफी गर्मी पड़ती है। रात में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आती है, इसलिये अगले कुछ महीनों के लिये मैंने अपने वार्डरोब को बदलने का फैसला किया है। मैंने अपने वार्डरोब में खूबसूरत विंटर वेयर को शामिल किया है, जो राजस्थान के शाही राज्य के रंगों एवं संस्कृति से प्रेरित है, जो न सिर्फ आपको गर्माहट का अहसास देता है, बल्कि आपके लुक के अनुरूप और फैशनेबल भी है। मैं दिन में अपनी लाइटवेट काॅटन कुर्तियां पहनती हूं और सूर्यास्त के बाद अपने वूलेन जैकेट्स पहनती हूं, जिन्हें मैंने हाल ही में जयपुर के मशहूर नेहरू मार्केट से खरीदा है। मैंने अपने वार्डरोब में अलग-अलग रंगों की शाॅल को भी शामिल किया है, जिन्हें मैं कभी-कभी यशोदा के रूप में अपने सीन्स के दौरान भी पहनती हूं।‘‘ कामना पाठक, जोकि एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मैं मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं और यहां पर सर्दियां हल्की होती हैं और छुट्टियां मनाने के लिये इसे सबसे अच्छा मौसम माना जाता है। इस दौरान हल्की से लेकर बहुत ज्यादा ठंड पड़ सकती है। मेरी मां इस मौसम के लिये मेरे वार्डरोब में जैकेट्स, ओवरकोट्स, स्कलकैप्स, मिटेन्स, मफलर्स, स्काव्र्स और थर्मल वेयर रखा करती थीं। मेरी मां और दादी मां मेरे और मेरे भाई के लिये कई खूबसूरत मिटेन्स, स्वेटर्स और मफलर्स बुना करती थीं, जिन्हें हम दोनों ही बहुत खुशी-खुशी और गर्व से पहनते थे। उनमें से कुछ मिटेन्स और स्वेटर्स अभी भी मेरे दिल के बेहद करीब हैं। मेरी मां ने हाल ही में मुझे यह फैशनेबल ग्रे कार्डिगन स्वेटर दिया है, जो मुझे लगता है कि उन्होंने इंदौर की मशहूर सर्राफा बाजार से खरीदा होगा, लेकिन मुझे यह जानकार हैरानी हुई कि उन्होंने इस स्वेटर को खासतौर से मेरे लिये बनाया था। इस कार्डिगन स्वेटर में शोल्डर पर एक खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाई हुई है और इसे जीन्स, कुर्ता या साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। मेरा अल्टीमेट विंटर स्टाइल स्टेटमेंट है मेरी मां के हाथों से बुने गये वूलेन स्वेटर्स पहनना।‘‘

विदिशा श्रीवास्तव जोकि एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘सर्दियों के मौसम में मैं आमतौर पर पाॅप-कलर के ब्लेजर, थाई-हाइ बूट्स, एक लाॅन्ग ट्रेंच कोट या एक मोनोक्रोमैटिक सेट पहनती हूं। मैंने अपने होमटाऊन वाराणसी में ठंड के खूबसूरत दिन बिताये हैं। ठंड के मौसम में जैकेट्स और गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। मेरे घर पर अभी भी मेरे छोटे स्वेटर्स और मफलर्स मौजूद हैं। वाराणसी में सर्दियों की रात काफी ठंडी होती है, इसलिये मोटे जैकेट़स और शाॅल पहनना जरूरी हो जाता है। हाल ही में मैंने पढ़ा कि वाराणसी में बने पशमीना शाॅल की इन दिनों भारी मांग है। मैं शाॅल्स की एक बहुत बड़ी फैन हूं, क्योंकि इन्हें मैं अपने किसी भी पोशाक के साथ पहन सकती हूं और इस साल यदि मुझे वाराणसी जाने का मौका मिला, तो मैं उन शाॅल्स को खरीदना चाहूंगी। इसके अलावा, अपने बेड पर आराम फरमाने, अपने पसंदीदा शोज देखने और अपने आरामदायक कपड़ों में गरमागरम काॅफी का आनंद उठाने का यह सबसे अच्छा मौसम होता है (हंसती हैं)।‘‘

getinf.dreamhosters.com

Related posts